Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Rajnagar extension villa fraud couple lost 59 lakh rupees know full details

घर का सपना दिखाया और ठग लिए 59 लाख, गाजियाबाद में दंपति से बड़ा फ्रॉड

नेत्रपाल ने बताया कि नीरज गोस्वामी आवास विकास रियलटी कंपनी का मालिक है। वही मनोकामना रेजीडेंसी बना रहे हैं, जिसमें 100 गज के भूखंड की कीमत 30 लाख रुपये है। भूखंड की बुकिंग के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 11 May 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
घर का सपना दिखाया और ठग लिए 59 लाख, गाजियाबाद में दंपति से बड़ा फ्रॉड

राजनगर एक्सटेंशन में एक दंपति को विला दिलवाने के नाम पर 59.35 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार,देहरादून में रहने वाली पूजा रस्तोगी ने शिकायत दी कि उनके पास अगस्त 2019 में नेत्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति का फोन आया।

उसने राजनगर एक्सटेंशन में एक हाउसिंग सोसाइटी बनने की जानकारी दी। उसमें सस्ती दर पर 100 गज में विला दिलाने की बात कही। फिर महिला ने अपने पति सौरभ रस्तोगी की नेत्रपाल से बात कराई। उसने दंपति को राजनगर एक्सटेंशन भूखंड देखने के लिए बुलाया। दंपति मौके पर पहुंचे तो नेत्रपाल ने उनकी मुलाकात यहां नीरज गोस्वामी से करवाई। नेत्रपाल ने बताया कि नीरज गोस्वामी आवास विकास रियलटी कंपनी का मालिक है। वही मनोकामना रेजीडेंसी बना रहे हैं, जिसमें 100 गज के भूखंड की कीमत 30 लाख रुपये है। भूखंड की बुकिंग के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई।

एग्रीमेंट के लिए 40 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए कहा गया। पूजा रस्तोगी ने रुपये देने के लिए समय मांगा तो नीरज ने उनसे कहा कि वह 75 लाख रुपये में भूखंड पर विला बनाकर देंगे। रुपये देने में देर हुई तो वह किसी और को बेच देंगे। उन्होंने कई किश्तों में नीरज गोस्वामी के कहे अनुसार दक्ष बिल्डकॉन के खाते में 59.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें