Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad police sent notices to 400 farm house banquet halls and marriage homes for installing night vision cameras

गाजियाबाद पुलिस ने 400 फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल संचालकों को भेजे नोटिस, क्या है वजह

गाजियाबाद की कमिश्नरेट पुलिस ने 400 फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस भेजे हैं। शादियों के दौरान चोरी और छिनैती समेत अन्य आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस यह कदम उठाया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। मुकेश सिंघलMon, 25 Nov 2024 02:40 AM
share Share

गाजियाबाद की कमिश्नरेट पुलिस ने 400 फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस भेजे हैं। शादियों के दौरान चोरी और छिनैती समेत अन्य आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस यह कदम उठाया है। नोटिस में गेट के बाहर और अंदर नाइट विजन कैमरे लगाने के साथ पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। चढ़त के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसकी सूचना भी समय से देने होगी।

जनपद में 400 बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस हैं। इनमें आयोजन के दौरान चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। गेट के बाहर रोड पर चढ़त के दौरान चेन और मोबाइल झपटमारी की वारदात होती रहती हैं। अक्सर जांच के दौरान आयोजन स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खराब मिलते हैं या उनकी फुटेज साफ नहीं होती। इससे अपराधी को पकड़ने में दिक्कत होती है। ऐसे में पुलिस ने यह पहल की है। नोटिस भेजने के साथ संचालकों से संपर्क भी किया जा रहा। सभी को बताया जा रहा है कि वह बेहतर क्वालिटी के कैमरे लगाएं, जिससे रात में होने वाली आपराधिक घटनाएं कैद होते समय पूरी तरह से क्लियर हों। इसके अलावा मेहमानों को गेट से ज्यादा दूर न उतारा जाए।

एक स्थान पर होते हैं कई आयोजन : जनपद में गई फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल इतने बड़े हैं कि वहां एक ही दिन में कई आयोजन होते हैं। ऐसे में वहां आने वाले लोगों की तादाद भी बड़ी मात्रा में होती है। बड़े आयोजन और मेहमानों की भीड़ बदमाशों के टारगेट पर होती है। भीड़ का फायदा उठाकर वह अपने मंसूबों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

छोटे बच्चों के गिरोह सिरदर्द बने

नकदी और जेवरात से भरे बैग चोरी करने की अधिकांश घटनाओं में छोटे बच्चों के शामिल होने की बात सामने आई है। कई गैंग पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। ज्यादातर बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस की चीता बाइक सवारों को भी लगातार भ्रमण करते हुए हूटर बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

निमिष पाटील, डीसीपी, ट्रांस हिंडन जोन ने कहा, ''सभी एसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल संचालकों से संपर्क बनाए रखें और उन्हें सतर्क करते रहें। थाना स्तर पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें