Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad on high alert after pakistan attack in jammu to rajasthan

पाकिस्तानी हमलों के बाद गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट, हिंडन एयरपोर्ट समेत 15 जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब में पाकिस्तान के नाकाम हमलों के बाद गाजियाबाद भी हाई अलर्ट पर है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 8 May 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी हमलों के बाद गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट, हिंडन एयरपोर्ट समेत 15 जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब में पाकिस्तान के नाकाम हमलों के बाद गाजियाबाद भी हाई अलर्ट पर है। मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री, हिंडन एयरपोर्ट और गाजियाबाद जंक्शन समेत कुल 15 संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एमएमजी अस्पताल में 20 बेड सुरक्षित किए गए। इसके अलावा अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा र्स समेत पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी स्थगित कर दी गई है।

एनडीआरएफ भी पूरी तरह से तैयार है किसी भी प्रकार की स्थिति या आपदा से निपटने के लिए आठवीं बटालियन अलर्ट मोड पर है , बचाव कार्य के संसाधनों के साथ अलग-अलग टीम तैयार की गई है। हर टीम के साथ चिकित्सा टीम को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। इसके अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बटालियन पूरी तरीके से तैयार है। जैसे भारत सरकार से निर्देश दिए जाते है, उसी प्रकार से आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी बटालियन को सभी तैयारियों के साथ हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश प्राप्त हुए है। बता दें कि अकादमी में ब्लैक आउट लागू है। सभी टीमें राहत सामग्री, उपकरणों के साथ तैयार है।

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसको लेकर स्कूल, सोसाइटी और सार्वजनिक स्थानों पर मॉकटेल की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सीएमओ सभागार में आयोजित बैठक में जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी मौजूद रहे।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने सभी सीएमएस और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्वास्थ्य इकाइयों में जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अग्रिम आदेशों तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी भी स्थगित करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में दवाओं एवं अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता रखने के साथ एंबुलेंस को भी 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा। सीएमओ ने प्राइवेट अस्पतालों को भी आपात स्थित के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार का कहना है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रथम तल पर 20 बेड को आरक्षित किया गया है। अस्पताल में दवा और उपचार की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।

गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन सिंह ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। अस्पतालों में दवाओं और बेड की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है।

पानी के स्त्रोत और संसाधन चिह्नित कर दमकल विभाग अलर्ट

दमकल विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पानी के स्रोत और जरूरी संसाधनों को चिन्हित कर लिया है कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है साथ ही छुट्टी भी सिर्फ असाधारण स्थिति में ही दी जा रही है। आग लगने की स्थिति में नजदीकी पानी के स्त्रोत चिह्नित हैं। इसके अलावा निजी स्तर पर और आसपास को जिलों से क्या संसाधन मिल सकते हैं, इसका आकलन कर तैयारी की जा रही है। हवाई हमले की ड्रिल के बाद सिविल डिफेंस के वालेंटियर्स के‌ साथ दम कल कर्मी भी मॉक ड्रिल कर रहे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें