4 दिन से था गायब, घर के सामने पानी की टंकी में मिली लाश; गाजियाबाद में खौफनाक वारदात
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में चार दिन से लापता एक युवक का शव आज पानी की टंकी के अंदर मिला है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी को काटकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में चार दिन से लापता एक युवक का शव आज पानी की टंकी के अंदर मिला है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी को काटकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार सोसाइटी कॉलोनी में रहने वाला सत्यम उर्फ पिंटू का सोमवार रात से लापता था। शुक्रवार सुबह उसकी लाश घर के सामने बने पानी के प्लांट में पानी की टंकी के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने टंकी काटकर सत्यम का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। परिवार और आसपास के लोगों ने मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद शव को वहां से जाने दिया।
27 वर्षीय सत्यम अपने परिवार के साथ बेहटा हाजीपुर की उत्तरांचल विहार सोसाइटी में रहता था। परिजनों ने बताया कि सत्यम 31 मार्च रात 10:00 बजे से अपने घर से लापता था। पानी प्लांट संचालक अरुण शर्मा उसे घर से लेकर गया था। शुक्रवार सुबह सत्यम की लाश घर के सामने पानी प्लांट के फर्स्ट फ्लोर की एक टंकी के अंदर मिली।
मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव पानी की टंकी के अंदर छुपाने की बात कही है। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी को काटकर शव बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार का कहना है कि युवक की गुमशुदगी की शिकायत लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर कर रही है।