Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad House caught fire due to mosquito repellent incense sticks two brothers burnt alive

मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लग गई आग, जिंदा जल गए दो भाई; गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा

  • दोनों भाइयों की पहचान 18 साल के अरुण और 14 साल के वंशु के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अंदर के कमरे में सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद, हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on
मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लग गई आग, जिंदा जल गए दो भाई; गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा

गाजियाबाद के लोनी में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक घर में आग लग गई जिसमें दो भाई जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में आग लगने से दो भाइयों की मौत हो गई। शुरुआती जांच मच्छर भगाने के लिए लगाई अगरबत्ती से रजाई में आग लगने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों भाइयों की पहचान 18 साल के अरुण और 14 साल के वंशु के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अंदर के कमरे में सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

लोनी की प्रशांत विहार कॉलोनी में नीरज कुमार रहते हैं। वह कपड़े की कतरन का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात नीरज अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ बाहरी कमरे में सोए थे। अंदर कमरे में उनके दो बेटे 18 वर्षीय अरुण और 14 वर्षीय वंशु सो रहे थे। उनका बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। रात करीब ढाई बजे अचानक बेटों के कमरे से आग और धुआं निकलने लगा। दंपत्ति बाहर आए और शोर मचा कर आग बुझाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आग पर काबू पाया।

इसके बाद कमरे के अंदर सो रहे अरुण और वंशु को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा। यहां वंशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरुण का इलाज शुरू किया। सुबह अरुण ने भी दम तोड़ दिया। एसीपी लोन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मच्छर लगने पर अरुण देर रात करीब एक बजे मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी और इसे अपनी चारपाई के नीचे ईंट से दबाया था। इसी अगरबत्ती से रजाई में आग लग गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें