Ghaziabad former defence official trapped in cyber fraud lost 1 crore in the name of share market profit शेयर में मुनाफा दिखाकर ठगे 1 करोड़,रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी से साइबर धोखा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad former defence official trapped in cyber fraud lost 1 crore in the name of share market profit

शेयर में मुनाफा दिखाकर ठगे 1 करोड़,रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी से साइबर धोखा

राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाले रक्षा मंत्रालय के सेवािनवृत्त अधिकारी का कहना है कि जालसाजो ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे दस मार्च से 20 मई तक ठगी की। शुरुआत में उन्हें 88-एएसके इनसाइडर एक्सचेंज नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 14 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
शेयर में मुनाफा दिखाकर ठगे 1 करोड़,रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी से साइबर धोखा

जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर मोटे मुनाफे के नाम पर रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी से 1.11 करोड़ रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाले रक्षा मंत्रालय के सेवािनवृत्त अधिकारी का कहना है कि जालसाजो ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे दस मार्च से 20 मई तक ठगी की। शुरुआत में उन्हें 88-एएसके इनसाइडर एक्सचेंज नाम के व्हॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। इसके बाद उनसे एएसके एमआईएन नाम की ऐप डाउनलोड कराई गई और उस पर यूजर आईडी बनवाई गई। व्हॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन ने मोटा मुनाफा मिलने की बात कहकर उन्हें ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया।

उन्होंने ग्रुप में शामिल प्रिया शर्मा ने फर्म का सेबी पंजीकरण दिखाने को कहा तो उसने व्हॉट्सऐप पर भेज दिया, जो एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर लिमिटेड मुंबई के नाम से था। ऑनलाइन चेक करने पर पंजीकरण इसी नाम से मिला। उन्होंने पांच लाख पांच हजार रुपये से निवेश शुरू किया। ऐप में ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर जालसाजों ने उनसे 1.11 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। पैसा खत्म होने पर जालसाजों ने उन्हें कंपनी की तरफ से 50 लाख के लोन का ऑफर दिया।

पीड़ित का कहना है कि खोजबीन में पता चला कि जालसाजों ने एएसके कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया था। प्रमाम-पत्र पर एएसके कंपनी के निदेशक भरत शाह के फर्जी हस्ताक्षर थे। शेयर ट्रेडिंग के खाते में 12.40 करोड़ रुपये की रकम दिखाई दे रही थी। उन्होंने पैसा निकालने का प्रयास किया तो हर बार कोई न कोई त्रुटि बता दी गई।

संपर्क करने पर प्रिया शर्मा ने बताया कि रकम निकालने के लिए उन्हें पहले लोन के 50 लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने खाते में जमा राशि में से 50 लाख काटने की बात कही तो इनकार कर दिया। पीड़ित मुंबई में एएसके कंपनी में गए तो ठगी का पता चला। ठगी के संबंध में रिटायर्ड अधिकारी ने 12 मई को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।