भाई जिंदा चाहिए तो...पुलिसवाले के बेटे ने रचा किडनैपिंग का नाटक; बहन को भेजी हाथ-पैर बंधी तस्वीर
गाजियाबाद में पुलिसवाले के बेटे ने अपने ही अपहरण का झूठा नाटक रचा और बहन से फिरौती मांगी। पहरण का भरोसा दिलाने के लिए युवक ने खुद ही अपने हाथ-पांव बंधे फोटो खींचकर बहन को भेजे। पुलिस की कई टीमें रात भर उसकी बरामदगी के लिए दौड़ती रहीं।
पुलिस भर्ती की परीक्षा देने गए सिपाही के बेटे ने खुद के अपहरण की कहानी रचकर परिजनों से फिरौती मांगी। अपहरण का भरोसा दिलाने के लिए युवक ने खुद ही अपने हाथ-पांव बंधे फोटो खींचकर बहन को भेजे। जान बख्शने की एवज में एक लाख रुपये भेजने का मैसेज भेजा। इतना ही नहीं, आरोपी अपनी लोकेशन बदलता रहा, जिसके चलते ट्रांस हिंडन पुलिस भी दौड़ती रही। आखिरकार पुलिस ने सोमवार को युवक को लखनऊ से बरामद कर लिया।
कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा रोहित रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए बिजनौर गया था। जहां उसकी पहली पाली में सुबह के वक्त परीक्षा थी। परीक्षा देने के बाद रोहित बिजनौर से मोदीनगर पहुंचा। यहां पहुंचने पर उसने अपनी बहन के व्हाट्सऐप पर एक फोटो भेजा। इसमें रोहित बंधक की स्थिति में था।
फोटो देखने से प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों ने फिरौती के लिए उसके हाथ-पांव और मुंह को कपड़े और रस्सी से बांधा है। साथ ही रोहित ने बहन को कॉल कर बताया कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद रोहित लगातार बदमाश बनकर अपनी बहन से चैटिंग करता रहा। बदमाश बने रोहित ने खुद को छुड़ाने के लिए परिजनों से एक लाख रुपये की फिरौती की रकम पेटीएम करने के लिए कहा।
पैसे भेजने के बाद ही सलामत मिलेगा भाई
रोहित कुमार बदमाश बनकर लगातार अपनी बहन से चैटिंग कर रहा था। वह एक लाख रुपये पेटीएम करने की बात लिख रहा था। बहन बार-बार लिखकर पूछ रही थी कि मेरा भाई कैसा है। वह सही सलामत मिलेगा या नहीं। बहन कह रही थी कि अभी एक लाख रुपये ऑनलाइन नहीं हैं। दबाव डालने पर बहन ने थोड़े पैसे भेजने के लिए हामी भी भर दी।
‘पुलिस से शिकायत मत करना’
बदमाश के तौर पर रोहित ने बहन को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा कि पुलिस में शिकायत करने की कोशिश मत करना, नहीं तो रोहित सही सलामत नहीं मिलेगा। बहन ने जब रोहित की खैरियत जानने के लिए बदमाशों से उसकी फोटो भेजने को कहा तो रोहित ने अज्ञात स्थान पर खड़े होकर अपनी फोटो भेज दी। जिसमें पीछे की ओर मालगाड़ी जाती दिखाई दे रही थी। साथ ही उसने खुद भी किसी ट्रेन में होने की बात लिखी।
भूख लगी है, फिलहाल सौ रुपये भेज दो
बदमाशों द्वारा फिरौती मांगने के मैसेज के बीच रोहित ने बहन को एक मैसेज लिखा। उसने कहा बहुत तेज भूख लगी है सौ रुपये भेज दो। उसने कहा कि रास्ते में ट्रेन रुकेगी तो वह कुछ खा लेगा। देर रात तक बहन-भाई के बीच चैटिंग चलती रही। इसी बीच देर रात परिजनों ने कौशांबी थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद कौशांबी पुलिस के साथ ट्रांस हिंडन जोन की स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच को सक्रिय किया गया।
लगातार लोकेशन बदलता रहा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित मोदीनगर से गाजियाबाद आया और यहां से बस में बैठकर बदायूं पहुंचा। इसके बाद वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। पुलिस के मुताबिक रोहित को लखनऊ से बरामद कर लिया गया है। उसने परिजनों से एक लाख रुपये वसूलने के लिए खुद के अपहरण का नाटक रचा।
पुलिस की कई टीमें रात भर दौड़ती रहीं
रोहित की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें रात भर दौड़ती रहीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रोहित के नंबर की लोकेशन खंगाली तो वह मोदीनगर, बदायूं और शाहजहांपुर में मिली। आखिरी लोकेशन लखनऊ में मिली। लखनऊ की लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो वहां से रोहित को बरामद कर लिया गया।