Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad city will get relief from hanging electric wires at 100 places in these colonies

गाजियाबाद शहर के लिए गुड न्यूज, 100 स्थानों पर जर्जर और झूलते बिजली के तारों से मिलेगी राहत

गाजियाबाद शहर में 100 स्थानों पर जर्जर और झूलते बिजली के तारों से निजात मिलेगी। इसके लिए विद्युत निगम बिजनेस प्लान के तहत काम कराएगा। जर्जर तार बदलने से लोगों को बिजली कटौती से भी राहत मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:34 PM
share Share

गाजियाबाद में रहने वालों के लिए एक अच्छी और राहत वाली खबर है। गाजियाबाद शहर में 100 स्थानों पर जर्जर और झूलते बिजली के तारों से निजात मिलेगी। इसके लिए विद्युत निगम बिजनेस प्लान के तहत काम कराएगा। जर्जर तार बदलने से लोगों को बिजली कटौती से भी राहत मिलेगी।

विद्युत निगम शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार का काम करा रहा है। इसके लिए बिजनेस प्लान के तहत विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें विद्युत उपकेंद्र और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए नए खंभे लगाए जा रहे हैं। बिजनेस प्लान के तहत बिजली के जर्जर तार भी बदले किए जाएंगे। पहले चरण में 100 से ज्यादा इलाकों में बिजली के झूलते तार बदले जाएंगे। यह प्रस्ताव पास हो गया है। विद्युत निगम के अधिकारी जल्दी कार्य शुरू कराएंगे। जर्जर तार बदलने से बिजली कटौती की समस्या खत्म हो जाएगी। लाइन में फॉल्ट नहीं होंगे। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। चिरंजीव विहार, अवंतिका, शास्त्रीनगर, बागवाली कॉलोनी, कैला भट्टा, नंदग्राम, बालाजी एंक्लेव आदि जगह पर बिजली के तार बदले जाएंगे। साथ ही पेड़ों की छंटाई होगी।

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी जर्जर तारों को बदलने की योजना

ट्रांस हिंडन में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। इससे लोगों में हादसे का डर बना रहता है। जोन-तीन में बिजनेस प्लान के तहत होने वाले कार्यों को मंजूरी मिल गई है। विद्युत निगम के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराएंगे। यहां पर भी 163 छोटे और बड़े ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

इन स्थानों पर ज्यादा दिक्कत

अर्थला, सत्यम एंक्लेव, गिरधर एंक्लेव, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन, मोहन नगर, राजीव कॉलोनी, भोपुरा, पंचशील कॉलोनी, गगन विहार, इंदप्रस्थ और तुलसी निकेतन सहित कॉलोनी में जगह-जगह बिजली के तार लटके हुए हैं। लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम में शिकायत करने पर भी तारों को नहीं बदला जा रहा है। इससे परेशानी हो रही है।

- अशोक सुंदरम, मुख्य अभियंता जोन-एक ने कहा, ''बिजनेस प्लान के तहत जर्जर लाइन बदली जानी हैं। इसकी पूरी योजना तैयार हो गई है। लाइन बदलने का काम जल्दी शुरू होगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें