Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad 5 U-turns widening work start by GDA traffic jam will reduce on 10 KM route Rajnagar Extension gets relief

गाजियाबाद में शुरू हुआ 5 यू-टर्न चौड़े करने का काम, 10 KM रूट पर घटेगा जाम; राजनगर एक्सटेंशन को भी राहत

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के मेन रोड पर करहेड़ा रोटरी गोल चक्कर से हापुड़ चुंगी तक 5 जगहों पर यू-टर्न बनाए गए हैं। अब जीडीए ने जाम की समस्या को देखते हुए यू-टर्न वाले स्थानों पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में शुरू हुआ 5 यू-टर्न चौड़े करने का काम, 10 KM रूट पर घटेगा जाम; राजनगर एक्सटेंशन को भी राहत

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के मेन रोड पर करहेड़ा रोटरी गोल चक्कर से हापुड़ चुंगी तक 5 जगहों पर यू-टर्न बनाए गए हैं। अब जीडीए ने जाम की समस्या को देखते हुए यू-टर्न वाले स्थानों पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।

राजनगर एक्सटेंशन में डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है। यहां मुख्य मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड होते हुए हापुड़ चुंगी और फिर एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। साथ ही जीटी रोड और एलिवेटेड के रास्ते दिल्ली बॉर्डर को भी जोड़ता है। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। हापुड़ चुंगी चौराहे से रोटरी गोल चक्कर की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।

क्षेत्र में आने वाले मालवाहक वाहन भी इस मार्ग का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं। वाहनों के दबाव को दूर करने के लिए जीडीए ने इस रोड पर पांच स्थानों पर यू-टर्न बनाए, लेकिन यह अब इस मार्ग पर जाम का सबसे अधिक कारण बन गए हैं। इन यू-टर्न के कारण मुख्य मार्ग छोटी हो गई है, जिस कारण बड़े व मालवाहकों को यू-टर्न से मुड़ने में भी दिक्कत होती है और वह मुड़ने में अधिक समय लेते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। अब जीडीए ने यू-टर्न बनाने वाले स्थानों पर सड़क चौड़ी करने का काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण सबसे पहले सिटी फॉरेस्ट और इंग्राहम स्कूल के पास बनाए यू-टर्न के दोनों तरफ सड़क चौड़ी करने में जुट गया है।

तीन-तीन मीटर सड़क चौड़ी होगी

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि जिन स्थानों पर यू-टर्न बनाए गए हैं, वहां दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाने की योजना है। इसके लिए मार्ग पर जगह भी है। इस कारण इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। जाम की समस्या भी दूर हो सकेगी।

मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए ने कहा, ''यू-टर्न के पास सड़क चौड़ी करने का काम दो महीने में पूरा करने की योजना है। इसके बनने से यहां जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा।''

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।