Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gay friend found on grinder dating app cheated student in greater noida

डेटिंग ऐप पर मिले समलैंगिक ‘दोस्त’ ने छात्र को दिया धोखा, 4 साथियों संग जंगल में ले जाकर किया ये काम

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। समलैंगिक दोस्त धोखे से उसे अपने जाल में फंसाकर जंगल में ले गया और अपने चार साथियों के साथ मिलकर छात्र से मारपीट कर एक लाख रुपये ठग लिए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 07:37 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। समलैंगिक दोस्त छात्र को मिलने बुलाकर धोखे से अपने जाल में फंसाकर जंगल में ले गया। वहां उसने अपने चार और साथियों के साथ मिलकर छात्र से मारपीट कर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपी युवक पीड़ित छात्र को धमकी देकर गए कि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, छात्र ने बताया कुछ दिनों पहले ग्राइंडर ऐप के जरिये एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। 7 दिसंबर को आरोपी ने पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया। पीड़ित बिना किसी संदेह के कॉलेज के बाहर पहुंचा, जहां से आरोपी उसे अपने साथ जंगल की तरफ ले गया। यहां आरोपी के चार और साथी मिले। आरोपी उसे रेलवे ट्रैक की तरफ ले गए। आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और यूपीआई का पिन पूछकर अलग-अलग खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद फोन को रिसेट कर दिया।

आरोपियों ने इस घटना की शिकायत करने पर छात्र को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के डर की वजह से पीड़ित ने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। पीड़ित ने अब पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

15 दिन तक भयभीत रहा छात्र

इस घटना के बाद छात्र करीब 15 दिन तक डरा हुआ रहा। आरोपी धमकी देकर गए थे कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके चलते छात्र ने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी और गुमसुम रहा। इसके बाद साथी छात्रों ने छात्र से उदास रहने का कारण पूछा तो छात्र ने आपबीती बताई। इसके बाद छात्र ने साहस दिखाते हुए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने छात्र की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने छात्र को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दो महीने पहले भी हुई थी ऐसी घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो महीने पहले भी एक युवक के साथ इस तरह की घटना हुई थी। ग्राइंडर ऐप पर दोस्ती करने वाले आरोपी द्वारा युवक का कार में अपहरण कर लिया गया था। आरोपी उसे जंगल में ले गए थे। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और 68 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। सोने की चेन और अंगूठी लूट ली थी। इसके बाद आरोपी पीड़ित की आंख में पट्टी बांधकर दादरी की तरफ जंगल में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें