Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gangster sohail khan from up bulandshahr surrendered in delhi court wearing burqa

एनकाउंटर का खौफ; बुर्का पहन कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर, किस गिरोह से जुड़ रहे तार?

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में यूपी का एक गैंगेस्टर बुर्का पहनकर पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गैंगस्टर इस बात से खौफजदा था कि दिल्ली पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 11:49 PM
share Share

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में यूपी का एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गैंगस्टर का कहना था कि उसको डर था कि दिल्ली पुलिस उसको एनकाउंटर में मार सकती है। उस पर दिल्ली में एक कारोबारी के घर के बाहर गोलीबारी करने और उससे रंगदारी मांगने के आरोप हैं। इस मामले में वॉन्टेड था।

बुलंदशहर निवासी 25 वर्षीय सोहेल खान पर बम्बीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। वह 26 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में कथित रूप से शामिल था।

आरोपी सोहेल खान ने 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए एक नोट फेंका जिस पर बम्बीहा गिरोह के बदमाशों के नाम लिखे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहेल खान फरार था। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी शिद्दत से तलाश कर रही थीं।

सोहेल खान ने बुधवार को पटियाला हाउस अदालत में सरेंडर के लिए अर्जी दी थी। ​​उसने अर्जी में कहा कि वह इस मामले में शामिल नहीं है। पुलिस उसे मुठभेड़ में मार सकती है। एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि बुधवार को वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बुर्का पहनकर अदालत में दाखिल हुआ।

हैरानी की बात यह कि आरोपी सोहेल खान को वकीलों के एक समूह ने घेर रखा था। अदालत में सरेंडर करने के बाद उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे आगे की पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सोहेल के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में लूट और झपटमारी के आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।

बता दें कि कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी कैद हुए थे। दोनों शूटर हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस ने जांच की और घटना के एक हफ्ते के भीतर बुलंदशहर के दो आरोपियों बिलाल अंसारी (22) और शुहेब (21) को पकड़ने में कामयाब रही। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की गोली लगने से एक शूटर घायल भी हो गया था। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तिहाड़ जेल में बंद बिलाल और शुहेब का सोहेल से आमना सामना कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें