Hindi Newsएनसीआर न्यूज़friend se milne gai school ki nabalig chhatra ko cafe mein nashili cold drink pila kar ghaziabad ke hotel mein rape ncr

फ्रेंड ने स्कूली छात्रा को मिलने बुलाकर कैफे में पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, फिर होटल में ले जाकर किया रेप

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूल के पूर्व सहपाठी द्वारा दसवीं की छात्रा को विजयनगर बुलाने के बाद होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 28 Oct 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूल के पूर्व सहपाठी द्वारा दसवीं की छात्रा को विजयनगर बुलाने के बाद होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दुष्कर्म पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी दसवीं क्लास में पढ़ती है। शिकायत में बताया गया है कि छात्रा उसी के स्कूल से बारहवीं क्लास पास कर चुके अमन कश्यप से बात करती थी। 22 अक्टूबर को छात्रा अपने घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी। इस दौरान अमन कश्यप ने उसे विजयनगर में मिलने बुलाया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग OYO होटल आई थी हरियाणा की लड़की, पीछे से पहुंच गए विधायक; फिर हुआ ऐसा

छात्रा जब अमन से मिलने पहुंची तो वह उसे अपने साथ एक कैफे में ले गया। वहां उसने धोखे से छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी और फिर वो उसे वहां से अपने साथ किसी होटल में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर अमन कश्यप ने उसके साथ मारपीट भी की।

पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से इंदिरापुरम थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस विजयनगर थाने को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

सहपाठियों ने छात्र पर हमला किया

वहीं, एक अन्य मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ही कॉलेज के सहपाठियों ने छात्र पर हमला कर घायल कर दिया। नेहरू नगर निवासी विनोद चौधरी का कहना है कि उनका बेटा ओम वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है। कॉलेज में बीते 19 अक्टूबर को फ्रैशर पार्टी थी। पार्टी में भीड़भाड़ होने के कारण उनके बेटे से अजय भाटी के ऊपर पानी गिर गया था। आरोप है कि बाहर अजय भाटी ने अपने साथियों के साथ ओम को घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें