Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Four shooters of Naveen Khati gang held after shootout in Delhi's Dwarka

दिल्ली के द्वारका में गोलीबारी के बाद नवीन खाती गिरोह के चार शूटर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

  • गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इनमें से सज्जन उर्फ ​​लाला (32) एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास और सशस्त्र डकैती के 11 मामले दर्ज हैं।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में हुई गोलीबारी के बाद नवीन खाती उर्फ पहलवान गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चार पिस्टल और गोलियां भी बरामद की हैं। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गिरोह के एक सदस्य के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने बताया कि टीम को देख आरोपी ने गोलियां चला दीं, जिसमें से एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सज्जन उर्फ लाला (32), नकुल (30), नीरज उर्फ चोटीवाला (32) और संदीप (36) हैं और पुलिस के अनुसार इन चारों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हुई इस मुठभेड़ के बाद घुमेनहेरा गांव से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि ये अपराधी जबरन वसूली की एक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इनमें से सज्जन उर्फ ​​लाला (32) एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास और सशस्त्र डकैती के 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में लाला के पैर में ही गोली लगी है। अन्य आरोपियों में शामिल 30 वर्षीय नकुल भी एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन जैसे कुल 14 मामले पहले से दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 32 वर्षीय नीरज उर्फ ​​चोटीवाला को भी गिरफ्तार किया, जो कि हत्या, हत्या के प्रयास और सशस्त्र डकैती सहित आठ मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 36 वर्षीय संदीप भी शामिल है, जो पहले मारपीट के एक मामले में शामिल रह चुका है। उस पर गिरोह के सदस्यों को शरण देने और उनकी आपराधिक गतिविधियों में मदद करने का आरोप है।

इस गिरोह के बारे में गुरुवार को पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि गिरोह के सदस्य एक आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियारों से लैस होकर घुमेनहेड़ा स्थित संदीप के घर पर इकट्ठा होंगे।

पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, 'इस सूचना के आधार पर छापेमारी करने वाली टीम मौके पर पहुंची। घर पहुंचने पर पुलिस ने गेट पर चार संदिग्धों को खड़ा देखा। जब पुलिस ने उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा तो वे अंदर भागने लगे।'

आगे उन्होंने बताया कि 'इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, जिसमें से एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे सज्जन के पैर में एक गोली लग गई। सज्जन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वह पुलिस हिरासत में है। डीसीपी ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।'

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे शहर में जबरन वसूली करने के लिए योजना बनाने वास्ते यहां पहुंचे थे। पुलिस ने घटनास्थल से चार पिस्तौल और गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें