Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Former Delhi CM and AAP leader Atishi says first day itself BJP started breaking their promises

भाजपा ने सरकार बनने के पहले ही दिन से दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू किया; किस बात पर बिफरीं आतिशी

  • आतिशी ने कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की योजना पास होगी। हालांकि शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में ऐसा नहीं हुआ।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने सरकार बनने के पहले ही दिन से दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू किया; किस बात पर बिफरीं आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक गुरुवार शाम को दिल्ली सचिवालय में हुई, जिसमें आयुष्मान योजना को लागू करने और सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखने जैसे दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। हालांकि कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को लेकर कोई फैसला नहीं लिया, जिसके तहत शहर की महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जाने हैं। जिसके बाद इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी बिफर गई हैं, और उन्होंने भाजपा सरकार पर पहले ही दिन से दिल्ली की जनता को धोखा देने और अपना किया वादा तोड़ने का आरोप लगाया।

इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा और उसके नेतृत्व पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया। आतिशी ने लिखा 'भाजपा की दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू कर दिया। चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए प्रति महीना देने की योजना पास करेंगे। लेकिन आज पहली कैबिनेट हुई और इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया अपना वादा, पहले दिन ही तोड़ दिया।'

वहीं जारी किए अपने इस वीडियो में आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की योजना पास होगी। आज शाम को सात बजे कैबिनेट की बैठक हुई। दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही थीं, कि इस बैठक में ढाई हजार रुपए प्रतिमाह देने की योजना पास होगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही थीं, कि कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ताजी आएंगी और घोषणा करेंगी कि जो वादा भाजपा ने किया, जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी जी ने बार-बार किया, जिस वादे को आज सुबह तक रेखा गुप्ताजी ने दोहराया था, लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि सरकार बनने के पहले ही दिन भाजपा ने अपने वादे तोड़ने शुरू कर दिए और दिल्लीवासियों को धोखा देना शुरू कर दिया।'

वीडियो में आतिशी ने आगे कहा, ‘पहली कैबिनेट की बैठक हो गई, लेकिन महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने वाली योजना पास नहीं हुई। मैं पूछना चाहती हूं रेखा गुप्ताजी से कि आज सुबह तक आपने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में ढाई हजार रुपए की योजना पास होगी। प्रधानमंत्री जी ने हर मंच से बार-बार कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में हर महिला को ढाई हजार रुपए हर महीने देने की स्कीम पास होगी। गृहमंत्री अमित शाह जी ने भी हर मंच से कहा था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में हर महिला को ढाई हजार रुपए हर महीने देने की स्कीम पास होगी, तो फिर पहली कैबिनेट की मीटिंग में यह स्कीम क्यों नहीं पास हुई। ऐसा लगता है कि पहले ही दिन से भाजपा की नई सरकार ने दिल्लीवालों को धोखा देने का मन बना लिया है, अपने वादे तोड़ने का मन बना लिया है। यह दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादे को मुख्यमंत्री बनते ही तोड़ दिया।’

सीएम ने दिया आतिशी को जवाब

वहीं जब आतिशी द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली राशि की घोषणा के बारे में पूछे जाने के बारे में सीएम रेखा गुप्ता से सवाल पूछा गया, तो कैबिनेट की बैठक से निकलने के बाद उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'देखिए सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें ही करने दीजिए ना। आपको हर चीज में कहने की जरूरत नहीं हैं। जब आपका कार्यकाल था तो आपने किया नहीं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें