Hindi Newsएनसीआर न्यूज़forget standing in queue now you can get greater noida metro tickets on whatsapp know method

लाइन में खड़े होना जाएं भूल, अब व्हाट्सऐप पर मिलेगा ग्रेटर नोएडा मेट्रो टिकट; जान लीजिए तरीका

एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली मेट्रो में आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप से भी टिकट ले सकेंगे। इसे लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयारी शुरू कर दी है। एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो का संचालन कर रही है। इस लाइन पर लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाFri, 22 Nov 2024 01:49 AM
share Share

एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली मेट्रो में आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप से भी टिकट ले सकेंगे। उम्मीद है कि जनवरी तक यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है। एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो का संचालन कर रही है। इस लाइन पर लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

इसी महीने इस लाइन के सभी 21 स्टेशन पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगा दी गई है। सेक्टर-51 पर 15 मशीनें लगाई गई हैं। पहले एक मशीन लगी थी। इससे काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइन में कमी आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 40 प्रतिशत लोग टिकट लेने के लिए वेंडिंग मशीन की तरफ शिफ्ट हो गए हैं। इस मशीन से सिर्फ ऑनलाइन भुगतान करने की ही सुविधा है। इसी क्रम में एनएमआरसी अब व्हाट्सऐप से भी टिकट दिए जाने की शुरुआत करने वाला है।

क्या है तरीका

अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर एक नंबर जारी किया जाएगा। इसको लोग अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं। इसके बाद लोगों को संबंधित नंबर पर हाय लिखकर मैसेज करना होगा। ये मैसेज लिखते ही दूसरी तरफ से भाषा चयन का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद टिकट खरीदने के लिए शुरुआत से लेकर गंतव्य स्टेशन को चुनने का विकल्प मिलेगा। कितने टिकट चाहिए, यह संख्या भी पूछेगा। यह जवाब मिलने के बाद टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। भुगतान होते ही उसी नंबर पर क्यू आर कोड आ जाएगा। इस कोड को स्टेशन पहुंचने पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा और दरवाजा खुल जाएगा। जिस स्टेशन पर उतरेंगे, वहां भी क्यूआर कोड को स्क्रीन के पास लाते ही दरवाजा खुल जाएगा और आप स्टेशन से बाहर निकल जाएंगे।

मोबाइल ऐप के जरिये टिकट की सुविधा जारी

अभी स्टेशनों पर काउंटर से नगद भुगतान कर टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा टीवीएम से भी ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। एनएमआरसी के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें