दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से 50 दिन बाद आज फिर उड़ान भरेंगे विमान, 28 जून के हादसे के बाद से था बंद
दिल्ली एयरपोर्ट पर बीते 50 दिनों से बंद टर्मिनल-1 को विमान परिचालन के लिए आज फिर से खोला जा रहा है। गत 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की छत (कैनोपी) का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है। बीते 50 दिनों से बंद एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को विमान परिचालन के लिए आज फिर से खोला जा रहा है। यहां से फिलहाल स्पाइसजेट के 13 विमानों की सेवा शुरू होगी, जबकि इंडिगो एयरलाइंस के 34 विमान दो सितंबर से उड़ान भरेंगे। आने वाले दिनों में उड़ानों को बढ़ाया जाएगा, जिससे कि टर्मिनल-2 और 3 पर भीड़ को कम किया जा सके। गत 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की छत (कैनोपी) का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
तीन प्रवेश द्वार बने
स्पाइसजेट के विमान से सफर करने वाले यात्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर गेट संख्या ए से प्रवेश करना होगा। वहीं, दो सितंबर से इंडिगो विमान की सेवा शुरू होने पर यात्रियों को नए टर्मिनल के फर्स्ट फ्लोर पर गेट संख्या पांच-छह से प्रवेश मिलेगा। टी-1 पर किसी भी विमान से उतरने वाले यात्री को ग्राउंड फ्लोर के रास्ते ही बाहर निकलना होगा।
वर्ष 2019 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
डायल द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर इस नए हिस्से को बनाने का कार्य वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। यहां पर यात्रियों के लिए मोबाइल चेक-इन सुविधा है और खुद अपना सामान छोड़ने (सेल्फ बैगेज ड्रॉप) की व्यवस्था है।
दो सप्ताह में 47 विमान यहां से उड़ान भरेंगे
डायल के अनुसार टी-1 की नई इमारत यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ एक सुखद एहसास कराएगी। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि कम समय में वह चेक-इन एवं सुरक्षा जांच पूरी कर अपने विमान तक पहुंच सके। अगले दो सप्ताह में यहां से उड़ान की संख्या 47 हो जाएगी।