Flights affected at Delhi IGI Airport due to thunderstorm and heavy rain, advisory issued for passengers तूफान-बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर 180 फ्लाइटों में देरी, कुछ उड़ानें रद्द, यात्रियों के एडवाइजरी जारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFlights affected at Delhi IGI Airport due to thunderstorm and heavy rain, advisory issued for passengers

तूफान-बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर 180 फ्लाइटों में देरी, कुछ उड़ानें रद्द, यात्रियों के एडवाइजरी जारी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ आई भारी बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों को प्रभावित कर दिया। आईजीआई एयरपोर्ट ने रविवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
तूफान-बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर 180 फ्लाइटों में देरी, कुछ उड़ानें रद्द, यात्रियों के एडवाइजरी जारी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ आई भारी बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर उड़ानों को प्रभावित कर दिया। आईजीआई एयरपोर्ट ने रविवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति चेक करने और एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहने का आग्रह किया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी के अनुसार, “शनिवार रात खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति नियमित रूप से चेक करते रहें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके।''

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान संग भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी; IMD ने की ये अपील

कुछ फ्लाइटों में देरी, कई उड़ानें रद्द

रविवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश, तेज हवाओं और एयरसाइड कंजेशन के कारण उड़ानें बाधित हुईं, जिससे देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द भी कर दी गईं।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों को डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर भी जलभराव की सूचना है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ (Flightradar24.com) के अनुसार, एयरपोर्ट पर करीब 180 उड़ानों के संचालन में देरी हुई और कुछ को रद्द करना पड़ा।

पीटीआई ने बताया कि आउटगोइंग उड़ानों में औसत 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।

लो विजिबिलिटी और गीले रनवे ने अस्थायी रूप से हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ पैदा कर दी। इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 3:59 बजे एक्स पर पोस्ट किया कि "दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण उड़ान संचालन में अस्थायी रूप से व्यवधान आया।" एजेंसी ने बताया कि एयरलाइन ने बाद में सुबह 5:54 बजे अपडेट किया कि आसमान साफ ​​होने के साथ ही सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

बता दें कि, रविवार सुबह दिल्ली में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।