दिल्ली में गरीबों के फ्लैट ब्लैक में बेचे जा रहे, आवंटन में LG और DDA अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार- आप
दिल्ली में फ्लैट आवंटन में डीडीए अधिकारी और एलजी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसके साथ ही आप ने इन फ्लैटों को ब्लैक में बेचने का दावा किया है।ये फ्लैट दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों को आवंटित होने हैं।
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत झुग्गी-झोपड़ी वालों को फ्लैट बनाकर दिए जा रहे हैं। ताकि दिल्ली से झुग्गी झोपड़ी कम की जा सकें और लोग अपना जीवन सुधार सकें। आम आदमी पार्टी के नेता ओर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इन फ्लैटों के आवंटन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हैरान करने वाला स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है कि जो फ्लैट गरीबों के लिए, झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए बने हैं उन्हें ब्लैक में बेचा जा रहा है। और ये फ्लैट उन लोगों को बेचे जा रहे हैं जो इ्न्हें खरीदने के लिए पात्र नहीं हैं। यानि ये लोग जेजे क्लस्टर के अंदर रहने वाले नहीं हैं।
डीडीए अधिकारियों और एलजी की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार
एक गरीब झुग्गी झोपड़ी के आदमी को फ्लैट देने की लंबी प्रक्रिया होती है। वहां पर सर्वे किया जाता है, ये झुग्गी किस साल बनी, ये आदमी वहां कब आया है, इस आदमी के पास कौन-कौन से दस्तावेज हैं या इसके किन सर्वे में नाम आया है। इस तरह के तमाम तरह के सर्वे और जांच-पड़ताल होते हैं। इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने सवाल पूछा कि ये कैसे संभव है कि जिसका किसी भी सर्वे में नाम ना हो, झुग्गी झोपड़ी के नाम पर उसके पास कोई कागज ना हों। उस आदमी को ये वाले फ्लैट बिना उच्च डीडीए अधिकारी के मिली भगत के नहीं दिए जा सकते हैं। सौरभ ने कहा कि सीधे-सीधे एलजी विनय सक्सेना की नाक के नीचे इतना बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा था और ये संभव ही नहीं है कि इन्हें इसकी जानकारी ना हो।
दिल्ली में लाखों लोगों को किया बेघर
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को गरीबों के खिलाफ बताते हुए कहा गरीबों के लिए बन रहे फ्लैटों को अन्य लोगों को ब्लैक करके बेचा जा रहा है। सौरभ ने केंद्र समेत दिल्ली की तमाम एजेंसियों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल के अंदर एएसआई, डीडीए और एलएनडीए जैसी ऐजेंन्सियों ने लाखों लोगों को दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी से उजाड़कर बेघर किया है। उन्होंने कहा कि इन गरीब लोगों की पात्रता थी, लेकिन इन लोगों को उजाड़ दिया गया। एएसआई द्वारा तुगलकाबाद में लाखों लोगों को उजाड़ा गया। महरौली के अंदर ऐसा किया गया। रेलवे ने सरोजनी नगर में हजारों लोगों को उजाड़ा। सफदरजंग एयरपोर्ट के पास लोगों को उजाड़ा गया।
झुग्गी-झोपड़ी उजाड़ कर दिल्ली को ऐसे किया जा रहा खराब
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन लोगों को उजाड़ा जा रहा है, उन्हें ये फ्लैट मिलने थे। अब सवाल ये है कि इन लोगों को उजाड़ा जा रहा है तो ये लोग कहां जा रहे हैं? ऐसा तो है नहीं कि ये लोग कहीं गायब हो जाएंगे। ये लोग कहीं और अपना आशियाना बनाएंगे। इसके बाद यही लोग फ्लाइओवरों के नीचे तो कहीं फुटओवर ब्रिजों के नीचे झुग्गी डाल रहे हैं। कहीं नालों के किनारे झुग्गियां बना रहे हैं। इस तरह से दिल्ली को और अधिक खराब किया जा रहा है। गरीबों के लिए जो फ्लैट आवंटित हो रहे थे, वो पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े जा रहे हैं।