Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़five ministers including Mukesh Ahlawat will take oath along with Atishi Delhi cabinet is ready

मुकेश अहलावत समेत 5 मंत्री लेंगे आतिशी के साथ शपथ, दिल्ली की कैबिनेट तैयार

दिल्ली की कैबिनेट तैयार हो गई है। 21 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह में आतिशी के साथ अन्य 5 मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें मुकेश अहलावत का नाम भी शामिल है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 08:01 AM
share Share

आतिशी सरकार बनाने के एक कदम और नजदीक हैं। 21 तारीख को आतिशी नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। इनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। ये पार्टी के दलित चेहरा हैं। इसके साथ ही दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिलेगा। आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार के मौजूदा सभी मंत्रियों को आतिशी की नई सरकार में जगह मिलती दिख रही है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति को केजरीवाल का इस्तीफा भेजा था। इसी के साथ उन्होंने नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भी भेजा था। इसे स्वीकार कर लिया गया है। अब शनिवार यानी 21 सितंबर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार शपथ लेगी। मुख्यमंत्री आतिशी के साथ 5 अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली की नई सरकार को एक नया चेहरा भी मिला है। इनका नाम मुकेश अहलावत है। बाकी के 4 चेहरे केजरीवाल के मंत्रिमंडल से हैं। इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन शामिल हैं।

बीते रविवार को केजरीवाल ने दो दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया था। की गई घोषणा के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले ही सीएम का नया चेहरा सामने आ चुका था। आप के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी को चुना था। इसके बाद अब आतिशी ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद अब आने वाली 21 सितंबर को आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर दिल्ली की सरकार की बागडोर संभालेंगी।

दिल्ली की नई सरकार की कैबिनेट में मुकेश अहलावत नया चेहरा है। अहलावत दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं। वे पार्टी के सबसे सक्रीय नेताओं में से एक हैं। जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल में थे, तब अहलावत ने पार्टी के लिए मोहल्ला-मोहल्ला जाकर केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुंचाया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें