Hindi Newsएनसीआर न्यूज़firing in old faridabad meat market 20 25 car riders beat muslim shopkeeper know reason

फरीदाबाद मीट मार्केट में फायरिंग, 20-25 कार सवारों ने मुस्लिम दुकानदार को पीटा; किस बात पर झगड़ा

ओल्ड फरीदाबाद मीट मार्केट में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि करीब 25-25 कार में सवार होकर आए बदमाशों ने मीट की दुकानों पर पथराव और फायरिंग कर दी। एक मीट दुकान संचालक के पांव में गोली लग गई।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 7 Dec 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद मीट मार्केट में फायरिंग, 20-25 कार सवारों ने मुस्लिम दुकानदार को पीटा; किस बात पर झगड़ा

ओल्ड फरीदाबाद मीट मार्केट में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि करीब 25-25 कार में सवार होकर आए बदमाशों ने मीट की दुकानों पर पथराव और फायरिंग कर दी। एक मीट दुकान संचालक के पांव में गोली लग गई। उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओल्ड थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया।

बाबा फरीद पार्क के पास बनी मार्केट में वकील कुरेशी नाम का व्यक्ति मीट की दुकान चलाता है। गुरुवार रात उसके भतीजों का तालाब पार्क के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाले अट्टू नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराकर सभी को वापस भेज दिया। पीड़ित का कहना है कि इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी, क्योंकि आरोपी पक्ष की ओर से उन्हें धमकी दिया जा रहा था।

इसी रंजिश में शुक्रवार दोपहर 20-25 कार में सवार होकर करीब एक सौ के आसपास युवक आए। सभी के हाथ में धारदार हथियार, लाठी-डंडे आदि थे। कुछ ने पिस्तौल आदि भी ले रखा था। बदमाश आते ही वकील कुरेशी की दुकान पर आ धमके और झगड़ा करने लगे। देखते ही देख एक युवक ने वकील पर गोली चला दी, जो उसके एक पांव में लगी। वह लहुलूहान होक वहीं गिर गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश मौके से भाग गए।

पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश आते ही शराब की खाली बोतलें, ईट-पत्थर आदि फेकने लगे। इससे आसपास रह रहे लोगों में डर का माहौल हो गया। सभी अपने घरों के खिड़की-दरबाजे बंद लिए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के आदेश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने वारदात के तीन घंटे के अंदर सात आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई ओल्ड फरीदाबाद निवासी अनवर की शिकायत पर की है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि किसी ने मोबइल फोन पर कॉल कर जान से मारने कि धमकी दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें