Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fire breaks out at delhi seemapuri police station 3 floors engulfed

दिल्ली के सीमापुरी थाने में आग; चपेट में 3 तल, 6 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

दिल्ली के सीमापुरी थाने की इमारत में रविवार रात को आग लग गई। सूचना के बाद थाने पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 07:36 PM
share Share

सीमापुरी थाने की इमारत के दक्षिण पूर्व हिस्से में रविवार रात आग लग गई। सूचना के बाद थाने पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। गनीमत रही कि आग की चपेट में आकर कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि आग की चपेट में आने से थाने में कितना नुकसान हुआ है। इसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है। कूलिंग इत्यादि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका आकलन किया जाएगा।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, रविवार रात्रि लगभग 8.35 बजे थाना परिसर में स्थित पुलिस कॉलोनी के एक निवासी ने ड्यूटी अधिकारी को बताया कि सीमापुरी थाने की इमारत के दक्षिण-पूर्व हिस्से में आग लग गई है। तत्काल, ड्यूटी अधिकारी ने एसएचओ सीमापुरी को जानकारी दी और पूरी टीम इमारत के दक्षिण-पूर्व हिस्से की गए तो वहां दक्षिण-पूर्व हिस्से की तीन मंजिलों पर आग लग गई थी।

तत्काल इसकी सूचना आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में मालखाने की सीढ़ियां और आस-पास के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल क्षतिग्रस्त हिस्से की कूलिंग इत्यादि का काम किया जा रहा है।

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस भवन की तीन मंजिलों तक फैली आग में कोई हताहत नहीं हुआ। हमें सीमापुरी थाने के 'मालखाना' (जहां जांच के दौरान जब्त की गई वस्तुएं रखी जाती हैं) में आग लगने की सूचना रात 8.42 बजे मिली। रात करीब 9.40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग में 'मालखाना' की संपत्तियां और सीढ़ियां, आस-पास के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें