Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Fire at Jhuggis in Delhi near Shri Niketan Apartment Rohini Sector 17 area, 20 fire tenders rushed to site

Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, अब तक 2 शव बरामद; रेस्क्यू जारी

दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी झुग्गियों रविवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईSun, 27 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, अब तक 2 शव बरामद; रेस्क्यू जारी

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। दिल्ली में ही आज दो जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आग की पहली घटना रोहिणी की है तो दूसरी आईटीओ के पास की है। रोहिणी की घटना में दो लोगों के मरने की खबर है। पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी झुग्गियों रविवार को भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली कि इससे पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं। पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Delhi Jhuggis Fire

पश्चिम जोन के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमके चट्टोपाध्याय ने कहा, “हमें 11:55 बजे कॉल आया। जैसे ही हमें कॉल मिला, एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार, हमारे एडीओ (सहायक मंडल अधिकारी), एके शर्मा और 4-5 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। चूंकि यहाँ गलियां संकरी हैं, इसलिए हमारे वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके। आग की तीव्रता को देखते हुए, इसे मध्यम श्रेणी की आग घोषित किया गया। अब, लगभग 26 गाड़ियां यहां मौके पर तैनात हैं। जलने की चोटों के साथ दो बच्चों को निकाला गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, पुलिस इसकी जांच करेगी।”

आईटी के पास जंगल में लगी आग

दिल्ली के ही शकरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीओ जाने वाले रास्ते पर जंगल में भी आज आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब-ऑफिसर भीमसेन ने बताया, "दोपहर 12.07 बजे हमें लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले रास्ते पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली थी। तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गुरुग्राम में बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग

वहीं, हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर शनिवार रात 9 बजे आग लग गई थी। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पूरे कूड़े के पहाड़ पर भीषण तरीके से लगी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए गुरुग्राम सहित तीन जिलों की दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग का धुआं आसपास के गांव तक पहुंच गया है। इस कारण आसपास के गांव बंधवाड़ी, ग्वाल पहाड़ी, बालियावास, मांगर सहित पांच गांव में लोगों को सांस लेना दुभर हो गया है। आग पूरे कूड़े के पहाड़ पर लगी हुई है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें