Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Film style gang war at Narela in Delhi people scared by firing child injured in bullet shot

दिल्ली के नरेला में फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमे लोग; बच्चे को लगी गोली

दिल्ली के नरेला के कुरैनी गांव में बेखौफ बदमाशों ने दूसरे पक्ष पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान 10 साल के बच्चे को घुटने में गोली लग गई। यह घटना मंगलवार की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हत्या के प्रयास की धारा में गिरफ्तार किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:43 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के नरेला के कुरैनी गांव में बेखौफ बदमाशों ने दूसरे पक्ष पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान 10 साल के बच्चे को घुटने में गोली लग गई। यह घटना मंगलवार की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हत्या के प्रयास की धारा में गिरफ्तार किया है।

नरेला के कुरैनी गांव में सोनी खान ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया था कि पड़ोस में रहने वाले मैकुल के बेटे नावेद ने दो साल पहले उसके देवर की हत्या कर दी थी। मैकुल के दूसरे बेटे जुनैद ने पीड़िता के पति शेर खान को चार साल पहले चाकू मार दिया था। फिलहाल सभी मामले कोर्ट में लंबित हैं। पीड़िता सोनी ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने पति के साथ घर जा रही थी, तभी मैकुल अपने बेटे जुनैद और परवेज के साथ आ गया। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया, तभी आरोपी बाप-बेटों ने दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच मैकुल का बड़ा बेटा जावेद पिस्टल से फायरिंग करने लगा। 

क्लीनिक में बैठे एक शख्स ने बनाया वीडियो

सड़क की दूसरी तरफ क्लीनिक में बैठे एक शख्स ने अपने फोन में इस पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में आरोपी जावेद भीड़भाड़ वाली गली में खंभे के पीछे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। फायरिंग के दौरान एक गोली 10 वर्षीय दीपक घुटने में लग गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सोनी के परिजनों ने आरोपी के घर में घुसकर मारपीट की थी। इसलिए सोनी के बयान पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही जावेद, जुनैद और परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ दूसरे पक्ष की शिकायत पर घर में घुसने की धारा में केस दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं पुलिस दूसरे पक्ष के फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें