दिल्ली में गाना बजाने को लेकर दो किराएदारों में झगड़ा, समझाने पहुंचे केयरटेकर को मार दी गोली
- राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 30 सितंबर की देर रात तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी।
राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 30 सितंबर की देर रात तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसकी चपेट में आकर बीच बचाव करने पहुंचे इमारत के केयरटेकर की गोली लगने से मौत हो गई। अस्पताल से मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने एक पक्ष के बयान पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
केयरटेकर की नौकरी करता था मृतक
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि मृतक 36 वर्षीय बबलू अपने परिवार के साथ एच.नं. 17, एवी अपार्टमेंट, भगवती गार्डन, मोहन गार्डन इलाके में रहता था। मूलत: वह गांव-खरेही, थाना सरवाई, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। बबलू एवी अपार्टमेंट के केयरटेकर की नौकरी करता था।
गाना बजाने को लेकर दो किराएदारों में झगड़ा
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 27 वर्षीय पुजित एच.नं. 17, एवी अपार्टमेंट, भगवती गार्डन, मोहन गार्डन में रहता है। वह मूलत: मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुजित को तेज आवाज में संगीत सुनने का शौक है और वह रोज अपने घर में संगीत बजाता है। इस इमारत में 31 वर्षीय लवनीश अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। लवनीश मूलत: 483, गांव मित्राऊ, दिल्ली का रहने वाला है। लवनीश जिम सप्लीमेंट सप्लाई करने का काम करता है। लवनीश अक्सर पुजित के तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करता है। 30 सितंबर की रात को पुजित ने तेज आवाज में संगीत बजाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद लवनीश ने उसके फ्लैट के बाहर आकर उसका विरोध किया। जिस पर वह दोनों के बीच बहस हो गई।
समझाने पहुंचे केयरटेकर को मार दी गोली
इसी दौरान लवनीश का चचेरा भाई 20 वर्षीय अमन भी आ गया। दोनों ने पुजित को अपने फ्लैट के पास खींच लिया और ऊपर ले गए। शोर सुनकर इमारत का केयर टेकर बबलू भी मौके पर आ गया। उसने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान अमन ने लवनीश को पिस्तौल दे दी और लवनीश ने गोली चला दी। गोली पुजित के बदले बबूल के पेट में जा लगी। पुजित ने उसे विकास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने बबूल को मृत घोषित कर दिया। मोहन गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बबलू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पुजित के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से अमन और लवनीश फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।