Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYouth Severely Injured in Ballabhgarh Over Testimony Dispute Under Treatment in Delhi s Safdarjung Hospital

गवाही देने पर युवक को मारपीट कर घायल किया

बल्लभगढ़ में गवाही के विवाद को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। युवक का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 28 Aug 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। गवाही देने को लेकर रंजिश रखते हुए कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका दिल्ली सफदरजंग में ईलाज कराया जा रहा है। घटना 23 अगस्त की है। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गर्ग कॉलोनी निवासी साहिद ने बताया कि वह ड्राइविंग करता है। कुछ दिन पहले भीम का राजबीर से झगड़ा हो गया था। जिसमे उसने राजबीर की तरफ से गवाही दी थी। 23 अगस्त को वह अपने घर से अपने पडोसी राजबीर की मोटर साईकिल पर अपनी ड्यूटी जा रहा था। राजबीर मोटर साईकिल चला रहा था और वह पीछे बैठा था। वह जब करीब 9 बजे विष्णु कालोनी खेडा मदिंर के सामने पहुँचे तो भीम ने अपनी पुरानी रंजिश रखते हुए अपने साथी राहुल, अफजल, अंकुर, पवन,आशीष, निंरजन व शिवम और विरेन्द्र व कुछ अन्य लोगो के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर राजबीर को मोटर साईकिल से नीचे खींचकर गिरा दिया। इसके बाद सभी ने अपने में लिया हुये लाठी- डण्डे व लोहे की राड से मेरे ऊपर अन्धा-धुन्ध वार किया। जिससे मेरा सीधा पैर टूट गया व शरीर में अन्य काफी चोटें मारी। इसके बाद मुझे बेहोशी की हालत में पब्लिक की सहायता से सरकारी हस्पताल बल्लभगढ दाखिल कर दिया। उसके बाद पहले बी.के अस्पताल और बाद में सफदरजंगअस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें