Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYounger brother and his wife beat up elder brother and his wife

छोटे भाई व उसकी पत्नी ने बड़े भाई व उनकी पत्नी को पीटा

बल्लभगढ़। शहर के विजय नगर में एक ही मकान में रहने वाले छोटे भाई व

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 3 May 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। शहर के विजय नगर में एक ही मकान में रहने वाले छोटे भाई व उसकी पत्नी ने बडे भाई और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। हमलावर भाई-भाभी ने डंडों से एलईडी, बाइक, स्कूटी, घड़ी व मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आदर्श नगर थाने में दर्ज मामले के अनुसार विजय नगर निवासी प्रदीप कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई हैं एक ही मकान में अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि सबसे छोटा भाई रजनीश व उसकी पत्नी अलका आए दिन प्रदीप और उसकी पत्नी के साथ झगड़ा कर गाली गलोंज करते हैं। प्रदीप का कहना है कि 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे रजनीश व उसकी पत्नी ने फिर से झगड़ा कर मारपीट की। आरोप है कि रजनीश ने लाठी लेकर उसके घर में रखे सामान एसी, एलईडी, बाइक, स्कूटी, मोबाइल फोन व अन्य सामान तोड़ दिया। आरोपी जब तोड़फोड़ कर रहा था, तभी मौका पाकर प्रदीप अपनी पत्नी को लेकर घर से निकल गया। पति-पत्नी अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज शुरू कराया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें