यंग ब्रिवर्स की टीम 106 रन से जीती
फरीदाबाद में 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली टूर्नामेंट में यंग ब्रिवर्स ने फोरेस्ट बाइट इलेवन को 106 रन से हराया। यंग ब्रिवर्स ने 207 रन बनाए, जिसमें रजत अग्रवाल ने 60 रन बनाए। फोरेस्ट बाइट इलेवन...

फरीदाबाद। 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉर्पोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में यंग ब्रिवर्स ने फोरेस्ट बाइट इलेवन को 106 रन से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में यंग ब्रिवर्स ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। सागर फौजी और संकेत दुआ ने 41-41 रन और रजत अग्रवाल ने 60 रन बनाए। फोरेस्टबाइट इलेवन की ओर से गुलशन यादव ने चार, मोहित और सूरज कुशवाह ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम फोरेस्ट बाइट इलेवन की टीम 101 रन पर आलआउट हो गई। गुलशन यादव ने सबसे अधिक 15 रन बनाए। फोरेस्ट बाइट इलेवन की ओर से संकेत दुआ चार विकेट, जयंत चौधरी और अनुभव शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। संकेत दुआ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।