चिंताजनक : आधे कोरोना मामले मलिन बस्तियों से आ रहे

फरीदाबाद। जिले की स्लम बस्तियों और पिछड़ी कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 3 Nov 2020 11:40 PM
share Share

फरीदाबाद। जिले की स्लम बस्तियों और पिछड़ी कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। पचास फीसदी से अधिक संक्रमण के मामले ऐसे इलाकों से आ रहे हैं। इन इलाकों में शारीरिक दूरी और मास्क पहने के नियम का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही कंटेंनमेंट जोन में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

बीते सात दिन में आए करीब 1692 नए कोरोना संक्रमित मामलों में से करीब 926 पिछड़ी कॉलोनियों और स्लम बस्तियों से मिले हैं। डबुआ कॉलोनी और संजय कॉलोनी में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए जांच बढ़ाने का कोई विशेष अभियान शुरू नहीं किया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग 12 नवंबर तक जिले में प्रतिदिन पांच निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाएगा, मगर इनमें अधिकांशत: गांव और पॉश इलाके शामिल हैं।

12 नवंबर तक निशुल्क जांच : त्योहारों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन पांच निशुल्क जांच शिविर लगाता है, जहां आम लोग 12 नवंबर तक कोरोना की जांच करा सकते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि जांच बढ़ेगी तो संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। इन शिविरों में रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच होती है। शिविरों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी जांच की सुविधा है।

बयान

त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है, इसलिए विभिन्न इलाकों में निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जो इलाके इसमें छूट गए हैं, वहां भी शिविर लगाए जाएंगे। - आरएस पूनिया, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें