Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWorld Malaria Day Awareness Programs and Rallies Organized in Faridabad

स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकालकर मलेरिया के प्रति जागरूक किया

फरीदाबाद में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। बीके अस्पताल में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया नियंत्रण की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकालकर मलेरिया के प्रति जागरूक किया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बीके व बल्लभगढ़ अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा एनआईटी पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और पल्ला स्थित सरकारी स्कूल में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। बीके अस्पताल में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बीके अस्पताल परिसर से निकलकर एनआईटी एक मुख्य बाजार तक गई। डॉ. रामभगत ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की वजह से ही पांच वर्षों से मलेरिया पर नियंत्रण का पाने में सफल हो रहे हैं। नियमित रूप से जांच और लोगों को लगातार नोटिस जारी करने का प्रभाव दिखाई देता है। पहले एक सीजन में सात से आठ हजार लोगों को नोटिस जारी किया जाता था अब वह ढाई हजार पर सिमट गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त जिलेवासी सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाते हैं। इसमें लोग अपने घर के कूलर साफ करते हैं और छत पर रखे टूटे बर्तनाें, टायरों, गमलों आदि में भरे पानी को खाली करते हैं। यह ड्राई मानसून के दौरान मनाया जाता है। अभी तेज धूप के चलते पानी अधिक दिनों तक कहीं भी नहीं रुकता है। विद्यालयों में भी छात्रों को डेंगू के लक्षण, मच्छरों के लार्वा से पहचान कराई गई और उसे समाप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। यदि किसी को भी पानी में छोटे-छोटे कीड़े दिखाई दे तो उसमें काला या अन्य कोई भी तेल डाल सकते हैं। इससे पानी पर तेल पर परत आ जाती है और पानी में ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो जाती है। लार्वा स्वत: ही मर जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें