पति की दीर्घायु के लिए किया शिव सेवा
फरीदाबाद में हरितालिका तीज पर महिलाओं ने प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा की। उन्होंने बेलपत्र, दूर्वा और मिठाई चढ़ाकर व्रत रखा। मंदिर के महंत ने तीज की कथा सुनाई और सभी माताओं को आशीर्वाद...
फरीदाबाद। हरितालिका तीज पर प्राचीन शिव मंदिर राजीव कॉलोनी हार्डवेयर चौक पर महिलाओं ने उपस्थित होकर भगवान शिव की सेवा की बेलपत्र, दूर्वा ,भांग, धतूरा, मिठाई पुआ, पकवान आदि चढ़ाकर भगवान शिव की सेवा किया। मंदिर के महंत आचार्य सर्वेश पांडे ने सभी माता को तीज व्रत की कथा सुनाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय परंपरा के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरितालिका तीज के रूप में मनाया जाता है। इस दिन माताएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निराजल व्रत रखती हैं और भगवान शिव की पूजा करके मां भगवती की कृपा पाने के लिए कामना करती है। मैया पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त किया था सखियों के हरण कर लेने के कारण इस तिथी को हरितालिका तीज के रूप में मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।