महिला से ठगी करने वाले दो दबोचे
बल्लभगढ़ में एक महिला से बीमारी का बहाना बनाकर 23 हजार रुपये ठगने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने बताया कि उसे फोन पर बताया गया कि उसके ससुर का इलाज के लिए पैसे...
बल्लभगढ़। बीमारी का बहाना बनाकर एक महिला से 23 हजार रुपये ठगने वाले दो आरोपियों को लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-11 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रदीप कुमार का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। मिल्हाड कॉलोनी निवासी गायत्री ने बताया कि वह गांव बघौला स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। 22 नवम्बर को वह अपने घर पर थी। उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह भैैय्या ससुर का जीजा बोल रहा है। उसके दिमाग की नस फट गई है। डॉक्टरों ने उसके ईलाज के लिए एक लाख रुपये मांगे हैं और 80 हजार रुपये उसने जमा कर दिए हैं तथा 20 हजार रुपये की कमी पड़ रही है। इसलिए जो तुम्हारे पास जितने पैसे होे वह डाल दो। उसने 3000 रुपये उसके बताए स्कैनर पर डाल दिए। 22 नवम्बर को उसी नंबर से उसके पास पुन: फोन आया। उसने उसे बताया कि उसे 20 हजार रुपये की सख्त जरूरत है। उसने उसे भरोसा दिलाया कि वह कंपनी से एडवांस लेकर उन्हें डाल देगी। जब वह कंपनी में थी तभी उसका उनके पास फोन किया। 20 हजार रुपये लेने के लिए उसने अपने चाचा का लडका वहां भेज दिया। इसके बाद 23 नवम्बर को उसके पास फिर से फोन आया। उसने फिर से 20 हजार रुपये मांगे तो उसने उसे अपने घर बुला लिया। उसने अपने चाचा के लड़के को पैसे लेने भेज दिया। पीड़िता ने उस लड़के को बाटा पुल के नीचे पैसे देने के बहाने बुला लिया। वह वहां जैसे ही पहुंची तभी परिवार वालों के संग मिलकर आरोपी रफीक व ईशाक खान को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।