वाहन लोन दिलाने के बहाने तीन लाख हड़पे
बल्लभगढ़ की गीता शर्मा से साइबर ठगों ने वाहन खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख रुपये ठग लिए। एचडीएफसी बैंक से लोन रिजेक्ट होने के बाद अनमोल सिंह नाम के ठग ने फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे...
बल्लभगढ। साइबर ठगों ने विधवा महिला से वाहन खरीदने के लिए लोन दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख रुपये ठग लिए। चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर पीडिता के खाते से पैसे निकाले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। त्रिखा कॉलोनी निवासी गीता शर्मा ने बताया कि 11 नवम्बर को एचडीएफसी बैंक एनआईटी फरीदाबाद के लोन एग्जीक्यूटिव आकाश को कार के लिए छह लाख रुपये लोन के लिए अपनी फाइल व्हाट्सऐप पर भेजी थी। कुछ दिन बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा फाइल रिजेक्ट हो गई। 7 दिसंबर को उनके बेटे के मोबाइल पर अनमोल सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आपको साउथ इंडियन बैंक दिल्ली ब्रांच का लोन एग्जीक्यूटिव बता लोन दिलाने की बात कही। कुछ दिनों बाद उसे बताया कि उनका लोन मंजूर हो गया है। उसने मंजूरी लेटर व्हाट्सऐप पर भेज दिया। इसके बाद 24 दिसंबर को वह अपने एक अन्य साथी के साथ उनके घर एग्रीमेंट पेपर साइन कराने के लिए आया। एग्रीमेंट लेटर के साथ उसने ईएमआई के दो एडवांस अकाउंट पेई चेक 12,600 उससे साइन करवा लिए। इसके एक चेक कैसिंल बिना उसके साइन किए हुए ले लिया। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। शाम को जब ऑन लाइन खाता चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से 3 लाख 25 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर-3 शाखा बल्लभगढ़ से सेल्फ भरकर निकाल लिए। उसे शक है कि एचडीएफसी के आकाश और अनमोल सिंह की मिली भगत से उसके साथ धोखाधड़ी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।