बारिश से कई इलाकों में जलभराव
फरीदाबाद। हल्की बारिश से ही स्मार्ट सिटी के अंडरपास समेत कई इलाकों में बुधवार...
फरीदाबाद। हल्की बारिश से ही स्मार्ट सिटी के अंडरपास समेत कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया। सबसे अधिक समस्या शहर के पश्चिम इलाकों में देखने को मिली। इन इलाकों में कई सड़कों पर पानी जमा हो गया। जरूरी काम के लिए निकले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कइयों के वाहन अंडरपास में फंस गए। इसके अलावा शहर के 600 में से 22 फीडर ब्रेकडाउन हो गए। इससे शहर के कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा।
चक्रवाती तूफान का असर फरीदबाद बाद में भी देखने को मिला। बारिश से जहां लोगों राहत मिली, वहीं परेशानी भी झेलनी पड़ी। शहर के जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, एनएच के इलाके, फ्रेंड्स कॉलोनी, सेक्टर 16 आदि इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया। नगर निगम के मुख्य अभियंता रामजीलल ने बताया कि पानी भरा गया था जो अब निकल गया है। सभी डिस्पोजल चालू करने पडे़। बुधवार सुबह से हुई बारिश के चलते लाइनों में फाल्ट आया। इस दौरान कहीं ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया तो कहीं बिजली की लाइनों में। बिजली बंद होने के साथ ही अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने सभी एसडीओ को फोन पर संपर्क साधते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए
बारिश के दौरान फाल्ट खोजने में रही परेशानी
शहर में बारिश के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था के चलते बुधवार सुबह से ही बिजली लाइनों में फाल्ट आना शुरू हो गया। सब-डिवीजन वाइज लाइन स्टाफ फाल्ट को दूर करते रहे, लेकिन बूंदाबांदी होने से फाल्ट आने का सिलसिला जारी रहा। इससे सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-21 ए, सेक्टर-46, बड़खल, जवाहर कॉलोनी, शिव दुर्गा बिहार, लकड़प़ुर व खेड़़ी कलां समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बिजली न आने के कारण पीने के पानी की भी किल्लत बन गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।