बल्लभगढ़ में रेनीवेल योजना की पानी की लाइन लीकेज
बल्लभगढ़ में रेनीवेल योजना की पानी की पाइपलाइन में लगातार लीकेज हो रही है, जिससे सड़क पर पानी बहता रहता है। इससे लोगों को आवाजाही में समस्या हो रही है और पानी की बर्बादी हो रही है। निगम प्रशासन की...
बल्लभगढ़। शहर में जगह-जगह रेनीवेल योजना की पानी की पाइप लाइन पिछले काफी दिनों से लीकेज है। जिस कारण काफी मात्रा में साफ पानी सुबह-शाम सड़क पर बहता रहता है। इस कारण जहां एक ओर लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है,वहीं दूसरी ओर अपने जेब से हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल रही है। लोगों का आरोप है कि लाइन कौन से विभाग की है, इस कारण शिकायत में भी काफी परेशानी हो रही है। इधर, एफएमडीए के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह अनभिज्ञ है और निगम अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। मोहना रोड पर बिजली बोर्ड ऊंचा गांव कार्यालय के सामने बल्लभगढ़ से चंदावली की ओर जाने वाले रोड पर पानी की लीकेंज पिछले कई महीनों से लीकेज है। सुबह 7 बजे के बाद से लेकर सुबह 10 बजे तक और शाम को 4 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक सड़क के नीचे से जा रही लाइन से पानी बाहर निकलकर सड़क पर बहता रहता है। सड़क के किनारों पर अक्सर पानी जमा रहता है। पड़ोस के दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि पानी की लीकेंज पिछले काफी दिनों से लगातार जारी है। इसी लीकेंज के सामने के दुकानदार अंकित ने बताया कि सड़क पर पानी के चलते कई बार स्कूटी और बाइक वाले फिसल जाते हैं। इसके अलावा काफी पानी की बर्बादी लगातार हो रही है।
इधर, चावला कॉलोनी के 100 फुट पर नेशनल हाइवे से कॉलोनी में घुसते ही पानी की लाइन लीकेज नजर आती है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि लाइन से सुबह-शाम पानी की लीकेज होती है। निगम प्रशासन को शिकायत तो उन्होंने उनके निजी कनेक्शन बताकर उनसे कनेक्शन कटवाने के आदेश दिए। जिस कारण करीब 20 हजार रुपये खर्च किए गए, लेकिन पानी आज भी बाहर निकल रहा है। अब निगम अधिकारी इसे एफएमडीए की लाइन बता रहे हैं। बहराल, पानी की लीकेज और टूटी सड़क से काफी दिक्कत हो रही है। दुकानदार राजकुमार का कहना है कि लीकेज दो माह से हैं, निगम प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की तो काम करने की बजाय उन्हें ही परेशान करते हैँ। लाइन किसकी हैं यह कोई बताने को तैयार नहीं है।
चावला कॉलोनी 100 फुट रोड व मोहना रोड पर पानी की लीकेंज की जानकारी नहीं है। चेक कराकर उसे अवश्य ही दुरूस्त कराई जाएगी।
- अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।