Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWarden commits suicide in Neemka jail

नीमका जेल में वार्डन ने खुदकुशी की

बल्लभगढ़ | हमारे संवाददाता नीमका जेल परिसर में जेल कर्मियों के रहने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 18 Jan 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़ | हमारे संवाददाता

नीमका जेल परिसर में जेल कर्मियों के रहने के लिए बने सरकारी क्वार्टर में 40 वर्षीय जेल वार्डन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आत्महत्या की वजह कोई सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से जींद निवासी 40 वर्षीय सत्यवान नीमका जेल में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत थे। वह यहां बने सरकारी क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार रात को रोजाना की तरह वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे। सोमवार सुबह जब वह अपने बिस्तर से नहीं उठे तो उनकी पत्नी ने उनका दरवाजा खटखटाया। मगर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर खिड़की में से झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। यह देखकर उनकी चीख निकल गई।

हादसे का पता चलने की आसपास के लोग जमा हो गए : इस घटना का पता चलने पर आस-पड़ोस में रहने वाले जेल कर्मी इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर जेल अधिकारी पहुंच गए। इस मामले की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना एसएचओ अर्जुन देव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मौके से पुलिस या परिजनों को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

परिजनों ने शिकायत नहीं दी : थाना एसएचओ ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। अभी तक इस मामले में परिजनों ने भी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। पजिरनों से शिकायत मिलने का भी इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिजनों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे की वजह क्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें