Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsVoting Confusion in Faridabad Candidates and Voters Struggle Amid Ward Reorganization

वार्ड की जानकारी न होने से मतदाता परेशान

फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड बंदी में मतदाताओं और उम्मीदवारों में भारी उथल-पुथल है। मतदान से तीन दिन पहले, वार्ड संख्या-42 और 45 के लोग सही जानकारी न होने के कारण परेशान हैं। ऊंचा गांव का हिस्सा दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 28 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड की जानकारी न होने से मतदाता परेशान

बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड बंदी में हुई उथल-पुथल ने जहां मतदाताओं को परेशान किया हुआ हैं, वहीं उम्मीदवारों को भी बेहद परेशानी में डाला हुआ है। मतदान के मात्र तीन दिन शेष है, ऐसे में शहर के दो वार्ड-42 व 45 के लोग वार्ड बंदी के दौरान अपनी-अपनी वोट डालने व डलवाने के लिए मतदाता व उम्मीदवार दोनों परेशान है। वार्ड संख्या-45 में ऊंचा गांव का काफी हिस्सा वार्ड संख्या-45 में और कुछ हिस्सा 42 में भी दिखाया जा रहा है। वार्ड संख्या-42 के उम्मीदवार अभी तक ऊंचा गांव के काफी हिस्से को अपने वार्ड में समझ कर वहां पर चुनाव प्रचार करवा रहे थे। किन्तू अब जब वोटर पर्ची बटी तो मतदाताओं के जरिए उम्मीदवारों को भी पता चला कि यह वार्ड 42 नही बल्कि वार्ड संख्या-45 में पढ़ रहा है। इस मामले में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा सैनी ने बताया कि यह सब गडबड वार्ड में हुई है। उन्होंने प्रचार अपना वार्ड समझ कर कराया, लेकिन अधिकत्तर वोट वार्ड संख्या-45 में आ रही है। वार्ड संख्या-45 की भाजपा उम्मीदवार किरण बाला ने बताया कि उन्हें यह पता था कि ऊंचा गांव एरिया वार्ड 42 में आ रही है, लेकिन अब पता चल रहा है कि यह एरिया उनके वार्ड में आ रहा है। इसके कारण वोट व उन्हें भी परेशानी हो रही है। इधर, वोटर ऊंचा गांव के रंजित सिंह ने बताया कि दोनों वार्ड के उम्मीदवार जब प्रचार के लिए आ रहे हैं तो यह कन्फ्यूजन हो रहा है कि उनका वार्ड अब कौन से वार्ड में हैं और किस उम्मीदवार को अपना माने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें