सोहना के वीर सपूत विकास राघव जम्मू-कश्मीर में शहीद, अंतिम संस्कार में उमड़े लोग
सोहना के गांव दौहला के वीर सपूत विकास राघव जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और कांग्रेस सांसद...
सोहना। सोहना के गांव दौहला के वीर सपूत विकास राघव शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शनिवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर दौहला और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नम आंखों से विदाई दी। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। विकास राघव का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लाया गया। वहां से सड़क मार्ग से पैतृक गांव दौहला पहुंचा। रास्ते में पड़ने वाले गांवों में लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर को ले जा रहे वाहन पर पुष्प वर्षा करके उनकी शहादत को नमन किया। पैतृक गांव दौहला पहुंचने पर युवाओं तथा लोगों ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाए। सोहना के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार ने विकास राघव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बलिदानी विकास राघव को उनके पिता सूरजभान ने उन्हें मुखाग्नि दी तो गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान खेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह, पूर्व सांसद सुखबीर जौनपुरिया, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर सहित सेना, पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नवंबर में होने वाली थी शादी
गांव दौहला में सूरजभान राघव के घर सबसे छोटी संतान के रूप में जन्मे विकास राघव पांच साल पहले 19 वर्ष को आयु में मां भारती की रक्षा करने के लिए 2 राजपूत रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे। फिलहाल 10 राइफल रेजिमेंट (आरआर) में जम्मू के डोडा में तैनात थे। उनके परिवार में एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है। दोनों शादी हो चुकी है। विकास की एक महीना पहले ही सगाई की रस्म अदा की गई थी। 17 नवंबर को उनकी शादी तय की गई थी।
एक दिन पहले दोस्त से हुई थी बात
विकास राघव के दो बहुत ही करीबी दोस्त सचिन और ललित उसके घर के आसपास ही रहते हैं। सचिन ने बताया कि गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे उसकी वीडियो कॉल पर बात हुई थी। वह कह रहे थे कि तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से उन्हें सर्च अभियान पर न जाने की सलाह दी गई थी। वीडियो कॉल पर आखिरी बार उन्होंने नमस्कार बोला था। उसने बताया कि विकास अपनी शादी के लिए डीजे सहित अन्य तैयारियों के इंतजाम की जिम्मेदारी उसे सौंपी थी।
शहीद को श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए वीर जवान विकास राघव जी की शहादत को शत-शत नमन। मां भारती की रक्षा के लिए आपके इस सर्वोच्च बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। हमारे सैनिक हमारा अभिमान हैं। सरकार सदैव शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
-नायाब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर के डोडा में दौहला निवासी विकास राघव के वीरगति को प्राप्त होने की खबर बेहद दुखद है। शहीद विकास राघव की शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ है।
-दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।