Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsVaccination campaign could not progress beyond four thousand

चार हजार से आगे नहीं बढ़ पा रहा टीकाकरण अभियान

कोरोना के बढ़ते खौफ के साथ अब वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद भी बढती जा

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 18 May 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के बढ़ते खौफ के साथ अब वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद भी बढती जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की कमी लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा है। आलम यह है कि पिछले काफी दिनों से दो से चार हजार के बीच ही लोगों को वैक्सीन लग पा रही है। इसमें भी 18 से 44 साल की उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है। जबकि बाकी श्रेणी के लोगों की संख्या काफी कम है।

साठ फीसदी केंद्रों पर वैक्सीन नहीं

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ शुरूआत के दौर में करीब सवा सौ केंद्र बनाए थे, लेकिन अब यहां करीब पचास केंद्रों पर ही वैक्सीन लग पा रही है। यानी करीब साठ फीसदी केंद्रों पर वैक्सीन नियमित नहीं लग रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में काफी दिनों से औसतन पचास केंद्रों पर ही वक्सीन लगाई जा रही है। गौरतलब है कि जब सभी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाती थी तो एक दिन में करीब दस हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। कई दिन ऐसे भी रहे जब इससे ज्यादा भी वैक्सीन लगी, लेकिन अब यहां दो से चार हजार के बीच ही लोगों को वैक्सीन लग रही है।

साढ़े चार लाख डोज लगी

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार तक जिला फरीदाबाद में 466410 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें काफी लोग ऐसे हैं, जिनको दो डोज लगी हैं। हालांकि जब से 18 साल से 44 साल की आयु वालों के लिए वैक्सीन शुरू हुई है तब से संबंधित श्रेणी के लोगों को वैक्सीन ज्यादा दी जा रही है। जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या कम है।

आज 2464 लोगों को लगा कोरोना टीका

कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को 2464 लोगों को टीका लगा। 18 साल से 44 साल की आयु के 2226 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि 238 अन्य लोगों को टीके लगाए गए। 45 केंद्रों पर टीके लगाए गए। जारी बुलेटिन में टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर रमेश ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार स्वास्थ कर्मियों ने पहली डोज ली, 45 से 60 साल की आयु वालों में 131 ने पहली डोज ली और 64 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा आयु वाले 21 लोगों ने पहली डोज ली जबकि इसी श्रेणी के 18 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें