Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादUG and PG exams will be taken offline in MDU colleges

एमडीयू कॉलेजों में यूजी व पीजी परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी

एमडीयू परीक्षाछात्रों के लिए बाद में परीक्षा आयोजित करेंगे कॉलेज फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक संबद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 10 Feb 2021 11:10 PM
share Share

एमडीयू कॉलेजों में यूजी व पीजी परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर तीन मार्च से शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में ऑड (विषम) सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तिथि के बारे में सूचना जारी कर दी गई है। कोविड काल के बाद विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में पहली बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से फिलहाल विस्तृत डेटशीट जारी होने का इंतजार है। इस संबंध में सभी कॉलेजों को सूचना प्राप्त हो चुकी है।

ऑफलाइन मोड में परीक्षा देंगे छात्र

विश्वविद्यालय ने सूचना जारी करते हुए लिखा है कि यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू हो जाएंगी। सभी पाठ्यक्रमों की थ्योरी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सभी संस्थानों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर कोविड को लेकर जारी किए गए नियमों और एसओपी का पूरी तरह पालन करना होगा। इसके तहत छात्रों के बैठने की व्यवस्था उचित दूरी पर करने, प्रवेश द्वार पर हाथों को सेनेटाइज करने व तापमान जांचने, हाथ धोने, परिसर में उचित दूरी पर गोले लगाने, कॉलेज को परीक्षा शुरू होने से पहले सेनेटाइज करने जैसे नियम लागू होंगे।

विदेशी छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति

थ्योरी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने के साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि जो विदेशी छात्र कोविड के चलते भारत आकर परीक्षा देने में असमर्थ है, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे छात्रों को परीक्षा नियंत्रक के नाम पर संबंधित कॉलेज या विभाग को 25 फरवरी तक एक मांगपत्र भेजना होगा। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य छात्रों की परीक्षा अपने स्तर पर ही ऑनलाइन आयोजित करा सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थी को परीक्षा से एक दिन पहले उत्तरपुस्तिका की सॉफ्टकॉपी मेल के जरिए भेजी जाएगी। वहीं छात्र दी गई मेल आईडी पर उत्तरपुस्तिका अपलोड करेंगे।

कोविड संक्रमित छात्र बाद में दे सकेंगे परीक्षा

कोविड संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कोविड संक्रमितों को भी राहत देने का फैसला लिया है। इसके तहत योजना बनाई गई है कि परीक्षा के दौरान कोविड संक्रमित छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए संक्रमित छात्र को कोविड संक्रमण से संबंधित दस्तावेज व मेडिकल प्रमाण पत्र आदि कॉलेज को जानकारी देते हुए मुहैया कराने होंगे। वहीं बाकी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाएं आयोजित होने के बाद इन छात्रों के लिए कॉलेज स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी विषयों के बाद होंगी

थ्योरी परीक्षा के अलावा बाकी प्रोजेक्ट, वायवा और ट्रेनिंग आदि उसी तरह आयोजित किए जाएंगे, जैसे कोविड महामारी से पहले आयोजित किए जाते थे।

जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं, उनका आयोजन थ्योरी परीक्षाओं के बाद किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग के मुखियाओं को समय पर पैनल अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी कॉलेज प्रैक्टिकल परीक्षाएं विश्वविद्यालय की तरफ से स्वीकृत किए गए निरीक्षकों की निगरानी में ही सम्पन्न कराएंगे, ये भी स्पष्ट किया गया है।

कर्मचारियों की ड्यूटी कॉलेज स्तर पर लगेगी

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के आयोजन के लिए सुपरवाइजरी कर्मचारियों जैसे केंद्र सुपरीटेंडेंट, डिप्टी सेंटर सुपरीटेंडेंट, सहायक सुपरीटेंडेंट सहित दूसरे रहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी कॉलेज को अपने स्तर पर ही लगानी होगी। साथ ही उन्हें परीक्षा में सभी नियमों को लेकर पूरी तरह जागरूक करना होगा। हालांकि, इस संबंध में विश्वविद्यालय को पहले ही सारी सूचना परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। वहीं परीक्षा के लिए मूल्यांकन का कार्य विश्वविद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा।

आंकड़े एक नजर में

10 है जिले में एमडीयू संबद्ध कॉलेजों की संख्या

07 है जिले में राजकीय कॉलेज

03 है जिले में निजी विश्वविद्यालय

03 मार्च से होना है परीक्षाओं का आयोजन

आदेशानुसार होंगी प्रतियोगिताएं

एमडीयू ने परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की घोषणा कर दी है। साथ ही कहा है कि जल्द ही विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी। जैसे भी निर्देश होंगे, उनका पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

- डॉ. सुनिधि, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, नचौली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें