Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTwo officers changed on the Containment Zone

कंटेनमेंट जोन पर दो अधिकारी बदले

जिलाधीश यशपाल ने जिले में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए क्षेत्रवार लगाए गए इंसीडेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 7 May 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

जिलाधीश यशपाल ने जिले में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए क्षेत्रवार लगाए गए इंसीडेंट कमांडर्स(जिम्मेदार अधिकारी) में से दो जगह परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। इन नए आदेशों के अनुसार तिगांव शहरी क्षेत्र में फरीदाबाद नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी के स्थान पर अब नगर निगम के ही एएमसी इंद्रजीत गुलेरिया को इंसिडेंट कमांडर लगाया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वीके रावत के स्थान पर अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर को इंसिडेंट कमांडर लगाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी इन इंसिडेंट कमांडरों के साथ बतौर समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। आदेशों के अनुसार इंसीडेंट कमांडर अपने सहयोगी संबंधित अधिकारियों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने बारे भरसक प्रयास अमल में लाये जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें