फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार
फरीदाबाद। दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों के बैंक...
फरीदाबाद। दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों के बैंक खातों से नकदी उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहा से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों को लेकर दिल्ली के देवली इलाके में चल रहे फर्जी कॉलसेंटर पर छापेमारी में जुटी है।
चौकी प्रभारी विनोद गोदारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्रहलादपुर बॉर्डर के पास से पहले आरोपी की गिरफ्तार हुई। उससे पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी को भी पकड़ लिया गया। इनकी पहचान रूप किशोर और आशु के रूप में हुई। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं।
बैंक खाते दिए हुए थे 10 हजार रुपये प्रति माह के किराए पर
जांच में पता चला है कि रूपकिशोर ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर अलग-अलग बैंकों में पांच खाते खुलवाए हुए थे। आरोपी ने ये बैंक खाते 10-10 हजार रुपये प्रतिमाह के किराए पर फर्जी कॉल सेंटर गिरोह के सरगना को किराए पर दिए हुए थे। रूपकिशोर के केनरा बैंक के खाते में 19 लाख रुपये जमा हैं। वहीं, बाकी खातों में एक लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन है।
ऐसे फंसाते थे लोगों को: आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर कहते थे कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो चुका है। इसका नवीनीकरण करना होगा। इसके नाम पर आरोपी लोगों से उनके एटीएम कार्ड के नंबर पूछताछ उनके बैंक खाते से नकदी निकाल लेते थे। आरोपियों ने दयालबाग इलाके में रहने वाले शीशराम और नेहा के बैंक खाते से भी नकदी उड़ाई थी। इसके अलावा आरोपी लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
‘आरोपियों के बैंक खाते सीज करवा दिए हैं। आरोपियों को लेकर उनके दिल्ली स्थित देवली इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा
विनोद गोदारा, प्रभारी, दयालबाग पुलिस चौकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।