खोखे में शव जलाकर हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने सेक्टर-तीन इलाके में खोखे में युवक की हत्या कर शव
अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने सेक्टर-तीन इलाके में खोखे में युवक की हत्या कर शव जलाने के आरोपी में उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नशे में झगड़े के दौरान अपने दोस्त की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी सागर और सेक्टर-तीन 36 गज कॉलोनी निवासी मनीष के रूप में हुई है। आरोपी नशे करने के आदी है। आरोपी गांजा और नशे का इंजेक्शन लगाकर नशा करते थे। तीन फरवरी की रात को आरोपियों का अपने दोस्त बल्लभगढ़ की शिव कॉलोनी निवासी सागर उर्फ दातू से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान आरोपियों ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया था। फिर उसके सिर में ईंट मार दी थी। इसके बाद आरोपियों ने उसे कुंदन नामक व्यक्ति के खोखे में जला दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी चोरी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं।
--
बच्चे की मौत के मामले की अपराध जांच शाखा ने जांच शुरू की
फरीदाबाद। सेक्टर-56ए स्थित आशियाना फ्लैट में बच्चे की पानी की टंकी में मौत होने के मामले की जांच के लिए रविवार को अपराध जांच शाखा, डीएलएफ की टीम भी मौका मुआयना करने पहुंची। पुलिस टीम कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले को बच्चों के खेल-खेल में बच्चे के डूबने, दूसरा जानबूझकर हत्या कर फेंकने या तंत्रमंत्र के नाम पर हत्या करने के पहलु से भी जांच कर रही है। बता दें कि आशियना सोसायटी निवासी शान मोहम्मद के डेढ़ वर्षीय बेटे अदनान का शव चौथी मंजिल की टंकी से बरामद हुआ था। अपराध जांच शाखा ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की है।
---------
विदेश भेजने के नाम पर दो लाख से ज्यादा की ठगी
फरीदाबाद। विदेश भेजने के नाम पर दो लाख सात हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पल्ला थाना पुलिस ने एक शफीक नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अगवानपुर निवासी अनवर अली की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ट्री ट्रेवल इंटरनेशनल नाम से बदरपुर इलाके में एजेंसी चलाता है। आरोपी लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। इसी वजह से उसने आरोपी को दो लाख सात हजार रुपये दिए थे। मगर, आरोपी ने उसे विदेश नहीं भेजा। बदरपुर थाने से जीरो एफआईआर मिलने पर पल्ला थाना पुलिस ने शनिवार को यहां मामला दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।