डॉक्टर से तीन लाख फिरौती मांगने पर दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददातान अविनाश निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी दिल्ली और विक्की अंबेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है। दयालबाग इलाके में रहने वाले...
डॉक्टर से तीन लाख फिरौती मांगने पर दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
दयाल बाग पुलिस चौकी टीम ने डॉक्टर से 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान अविनाश निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी दिल्ली और विक्की अंबेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
दयालबाग इलाके में रहने वाले डॉक्टर देवेंद्र आर्य ने 23 अक्तूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से डॉक्टर हैं। लाल कुंआ दिल्ली में उनका क्लीनिक है। 21 अक्तूबर को किसी व्यक्ति ने अनजान नम्बर से फोन कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। उसे न देने पर दिवाली से पहले उन्हें जाने मारने की धमकी दी गई। सूरजकुंड थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फिरौती का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस चौकी दयालबाग के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सर्विलांस के जरिए आरोपियों का फोन नंबर पता लगाया और फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपियों तक जा पहुंची। इसके बाद पुलिस ने लाल कुआं दिल्ली से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
कर्जा चुकाने के लिए मांगी डॉक्टर से फिरौती
पूछताछ के दौरान आरोपी विक्की ने पुलिस को बताया कि उस पर 65 हजार रुपये का कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसने अपने दोस्त अविनाश के साथ मिलकर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। आरोपी विक्की ने बताया कि शिकायतकर्ता डॉक्टर देवेंद्र उनका फैमिली डॉक्टर हैं। आरोपी को पता था कि डॉक्टर के पास पैसे हैं। अगर वह डॉक्टर से फिरौती की मांग करेगा तो शायद पूरी हो जाएगी। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपियों को सोमवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।