मंत्री ने शहीद के परिवार की मदद का आश्वासन दिया
पलवल में, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि हरियाणा...

पलवल। पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है। दिनेश कुमार पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना काफी दुखद है। ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग के लिए सदैव आपके साथ खड़ी है। हरियाणा सरकार की ओर से देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले को निर्धारित राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भी शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।