Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTrauma Care Center Approved at BK Hospital in Faridabad

प्रशासनिक मंजूरी के बाद शुरू होगा ट्रॉमा केयर सेंटर का काम

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाने की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बजट फाइल भेजी है। इसमें 10 आईसीयू बेड का ट्रॉमा सेंटर और चार सामुदायिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक मंजूरी के बाद शुरू होगा ट्रॉमा केयर सेंटर का काम

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाने की प्रशासनिक मंजूरी के बाद काम शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिजली एवं सिविल कार्य के लिए तैयार की गई बजट फाइल प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजी है। इस फाइल में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले सिविल एवं बिजली का बजट भी शामिल है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। बीके अस्पताल में 10 आईसीयू बेड का ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना है। इसे लेकर केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट में प्रदेश के 14 जिले में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा।

इसमें फरीदाबाद भी शामिल हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी में आए दिन सड़क हादसे होते हैं। बीके अस्पताल में ट्रॉमा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से पीड़ित को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जाता है। कई बार फरीदाबाद और दिल्ली की सड़कों पर जाम होने की वजह से पीड़ित को समय से उपचार नहीं मिल पाता है और रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है। ट्रॉमा केयर सेंटर योजना के तहत बीके अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को अपग्रेड किया जाएगा।इसके अलावा जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में माइनर ऑपरेशन थियरेटर और ब्लड बैंक स्थापित किए जाने हैं। इन्हें बनाने से पूर्व बिजली एवं कुछ सिविल कार्य होने हैं। इस कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी ने पांच करोड़ 15 लाख रुपये का बजट बनाकर स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा गया है। इसमें एक करोड़ 80 लाख रुपये सिविल कार्य का, जबकि तीन करोड़ 35 लाख रुपये बिजली के कार्य का प्रस्ताव बनाया है। -------------- स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑपरेशन थियरेटर बनाए जाएंगे बीके अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर बनने के बाद मरीजों का लोड बढ़ जाएगा। इसके चलते सरकार ने कौराली, तिगांव, खेड़ीकला और पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में माइनर ऑपरेशन थियेटर बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा इन सभी में ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा। यहां पर 50 यूनिट रक्त रखने की क्षमता होगी। ताकि ऑपरेशन के दौरान यदि किसी रोगी को रक्त आवश्यकता पड़ती है तो उसे बीके अस्पताल न जाना पड़े। वहीं पांच-पांच बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया जाएगा। ------ हमने बजट फाइल को प्रशासनिक मंजूरी के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। संभवतया 15 मई तक प्रशासनिक मंजूरी मिल जाए। -डॉ. एमपी सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधकिारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें