युवती के प्रेमी के हमले में घायल मंगेतर ने दम तोड़ा,दो गिरफ्तार
फरीदाबाद के गांव सोतई में मंगेतर गौरव की प्रेमी सौरव और सोनू ने मारपीट की, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। गौरव की शादी 19 अप्रैल को तय थी। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच...

फरीदाबाद। गांव सोतई में युवती के प्रेमी द्वारा की गई मारपीट में घायल मंगेतर ने शनिवार रात अस्पताल में मौत दम तोड़ दिया। सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस ने मामले में प्रेमी समेत दो को पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव सोतई निवासी प्रेमचंद ने सदर बल्लभगढ थाना में दी शिकायत में बताया था कि उनके बेटे गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी की रहने वाली एक युवती से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के कुछ दिन बाद तिगांव निवासी सौरव और सोनू ने उनके बेटे को शादी नहीं करने की धमकी दी थी। साथ ही मारपीट भी की थी।
इस बाबत बीपीटीपी थाना में शिकायत भी दी गई थी। लेकिन उनमें समझौता हो गया था। इसके बाद 15 अप्रैल को गौरव का लगन सगाई किया गया। इससे सोनू और सौरव रंजिश रखने लगा। 17 अप्रैल को उसका बेटा गौरव किसी काम से घर से बाहर गया था, जब वह घर वापस लौट रहा था तो गांव के मोड़ आईएमटी के पास सौरव, सोनू व अन्य ने रोककर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गौरव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस बाबत सदर बल्लभगढ़ थाना की टीम तिगांव निवासी सौरव और यूपी के बागपत निवासी सोनू को आईएमटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहन है कि मामले में जांच की जा रही है।
आरोपी का युवती से चार वर्ष से चल रहा प्रेम प्रसंग
पूछताछ में सामने आया है हत्या का आरोपी सौरव मृतक की मंगेतर से शादी करना चाह रहा था। उसका युवती से करीब चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती और आरोपी के परिवार वालों को भी थी। बावजूद युवती का पिता उसकी शादी गौरव से तय कर दिया। इससे वह परेशान रहने लगा। इस बाबत आरोपी सौरव मृतक गौरव से रंजिश रखने लगा और उसे युवती से शादी नहीं करने की हिदायत भी दिया था।
शादी के दिन ही हुई मौत, परिवार में मातम पसरा
गौरव की मौत से गांव सोतई मे गम का माहौल है। लोग इस हत्या कांड की चर्चा दिनभर करते रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरव शांत स्वभाव का था। उसकी किसी से कभी लड़ाई नहीं हुई थी। उसकी शादी 19 अप्रैल को निर्धारित था। उसी दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में खुशी का माहौल गम मे बदल गया। सोशल मीडिया पर भी रविवार को मौत की दिन भर चर्चा चलती रही। लोग एक्स पर कमेंट कर रहे हैं कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।