Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTragic Accident MBBS Student Dies in Truck Collision in Faridabad

दर्दनाक : ट्रक की टक्कर से कार सवार एमबीबीएस छात्र की मौत

फरीदाबाद में बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक से कार की टक्कर में 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्र दक्ष की मौत हो गई। वह अलफलाह मेडिकल कॉलेज का छात्र था। हादसे में एक अन्य कार भी पलटी, जिसके चालक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 9 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार एक ट्रक की टक्कर से कार सवार एमबीबीएस के छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान मूलरूप से रेवाड़ी स्थित गांव प्राणपुरा निवासी 24 वर्षीय दक्ष के रूप में हुई है। वह धौज स्थित अलफलाह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र थे। हादसे में एक अन्य कार के पलटने से उसका चालक घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे पाली अड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के दौरान दक्ष अपने एक दोस्त की कार लेकर बल्लभगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पाली अड्डा के पास पहुंचे, एक ट्रक ने सामने से आकर उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दक्ष उसमें फंस गए। यह देख स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। वह दौड़कर कार के पास पहुंचे और डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पांच मिनट में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दक्ष बाहर निकाला और सूरजकुंड मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डबुआ थाना की पुलिस पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर फरार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

हादसे के दौरान पीछे चल रही कार भी पलटी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान दक्ष की कार के पीछे एक अन्य कार भी चल रही थी। जैसे ही दक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, यह देखकर पीछे चल रही कार चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाया। इससे उनकी कार पलट गई और उसका ऐयर बैलून खुल गया। बताया जा रहा है कि हादसे में उस कार में सवार चालक भी घायल हो गया। उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इकलौती संतान था दक्ष

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पिता सुभाष चंद ने बताया कि दक्ष उनका इकलौता बेटा था। वह काफी मेधावी था। मेडिकल कॉलेज में गम का माहौल हो गया। सभी बीके अस्पताल पहुंचकर अपनी संवेदना जाहिर की।

दो महीने में पूरा हो जाता कोर्स

बताया जा रहा है कि दक्ष एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र था। उसकी पढ़ाई करीब दो महीने में पूरी हो जाती। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई की तैयारी में अभी से जुट गए थे। वह किसी रोग का विशेषज्ञ चिकित्सक बनना चाह रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें