Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTraffic system collapsed due to street vendors

बाजार में रेहड़ी-पटरी वालों के कारण यातायात व्यवस्था हुई चौपट

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर के प्रमुख बाजार में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी-पटरी वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 April 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर के प्रमुख बाजार में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी-पटरी वालों ने सुदंर शहर की सूरत को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। दिन के समय अक्सर यातायात व्यवस्था चौपट रहती है। दिन में कई बार तो काफी-काफी देर तक जाम लगा रहता है। शहर की 80 प्रतिशत दुकानों के बाहर पटरी लगी है और पूरे बाजार में करीब 150 से अधिक रेहड़ियां जगह-जगह खड़ी दिखाई देती है। जो कि व्यवस्था को बदहाल करने में अहम भूमिका निभा रही है।

शहर के प्रमुख बाजार अंबेडकर चौक से शुरू होता है। जहां से दुकानदारों का अतिक्रमण व पटरी तथा रेहड़ी वालों की आवाजाही नजर आने लगती है। अंबेडकर चौक के पास निगम की मार्केट में दुकानदारों ने पार्किंग की जगह पर अपना सामान जमाया हुआ है। इसके बाद बौहरा मिल्स से पहले कई बर्तनों के कारोबारी भी बर्तनों सहित अन्य सामान को कई-कई फुट बाहर निकाल कर निगम की जमीन पर अपना कब्जा जमाए रखते हैं।

इसके बाद बौहरा मिल्स के बाहर निगम प्रशासन की जमीन पर करीब 20 रेडिमेड कपड़े की पटरी लगाने बैठे हुए हैं। इसके बाद बाजार में ईमली चौक से आगे-आगे ज्यादात्तर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर पटरी वालों को मात्र चंद किराये के लालच में बैठाया हुआ है। इन पटरी वालों के आगे ग्राहकों व दुकानदारों तथा पटरी वालों के वाहन खड़े हो जाते हैं।ऐसे में जो सड़क कम से कम 30 फुट की खाली होनी चाहिए वह सड़क मात्र15 फुट की रह जाती है। ऐसी स्थिति में बाजार में छोटे -बड़े वाहन भी दिन के समय प्रवेश करते हैं। जिनके चलते अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

ऊंचा गांव गेट बाजार पर एक नजर

ऊंचा गांव गेट बाजार में बर्तन के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर पूरी तरह अतिक्रमण किया हुआ है। इसके बाद कपड़े के कई व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने सड़क पर पूरी तरह कब्जा किया हुआ है।

मिल्क प्लांट रोड पर एक नजर

मिल्क प्लांट रेाड पर ज्यादात्तर सब्जी वालों का कब्जा है। खासकर शाम के समय तो सब्जी विक्रेताओं का निगम की सड़क पर पूरी तरह कब्जा रहता है। इस कब्जे को लेकर निगम पार्षद दीपक यादव ने प्रशासन से शिकायत की, लेकर कोई सुनने को तैयार नहीं है।

सीही गेट रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल वालों का कब्जा

सीही गेट रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल वालों का कब्जा है। कहीं लोहे के सरिए तो कहीं दरवाजे तो कहीं पत्थर रखे हैं। जिस कारण इस रोड पर अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

कोट्स

निगम प्रशासन तो गाड़ी भेजकर पटरी वालों को हटवा देता है, लेकिन जब तक व्यापारी सहयोग नहीं करेंगे तब तक बाजार की व्यवस्था को सुधारना प्रशासन के बस में नहीं है। शुक्रवार से अवश्य ही बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

-नवदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम बल्लभगढ़ जोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें