ऑटो चालकों को दिए नियमों को पालन करने के निर्देश
फरीदाबाद में यातायात पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने ऑटो युनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यातायात नियमों के पालन और क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बिठाने की अपील की। पुलिस ने शहर में नियमों...
फरीदाबाद। यातायात पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर शनिवार दोपहर अपने कार्यालय में ऑटो युनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से यातायत नियमों के पालन करने और क्षमता से अधिक सवार नहीं बिठाने की अपील की। बैठक में एसीपी यातायात, थाना प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जार ही है। नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस की टीम ऑटो चालकों का भी चालान करती है। ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालन नहीं किया जा रहा था। सवारी के इंतजार में वह जाम लगा दे रहे थे। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती है। लिहाजा शनिवार को ऑटो चालक नियमों का पालन करें, इस पर बात पर चर्चा करने के लिए ऑटो चालक युनियन के पदाधिकारियों के साथ डीसीपी यातायात ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभी से नियमों के पालन करने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।