चिमनी बाई के बंद होने से तीन सड़कों पर बढ़ी दिक्कत, लग रहा जाम
फरीदाबाद के चिमनी चौक का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। चौक के बंद होने से हार्डवेयर-बीके रोड, बाटा प्याली रोड और प्याली-सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड़ पर भारी जाम लग गया है। स्थानीय निवासियों और...
फरीदाबाद। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से चिमनी चौक का रुका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। चौक के बंद होने से तीन सड़कों पर दिक्कत बढ़ गई है। इन पर जाम लगना शुरू हो गया है। शनिवार को हार्डवेयर-बीके रोड, बाटा प्याली रोड, और प्याली-सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड़ पर वाहनों का भारी जाम रहा। जिससे स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एनआईटी 3 स्थित चिमनी बाई चौक ट्रैफिक के लिहाज से क्षेत्र का मुख्य चौराहा है। गुरुग्राम आवाजाही करने वाले हजारों भारी वाहन चालक यहीं से एनआईटी क्षेत्र में प्रवेश करते है। एफएमडीए की ओर से पिछले दिनों चौक को जोड़ने वाली तीन मुख्य सड़कों को बना दिया है। लेकिन चौक को विकसित करने का काम बीच में छोड़ दिया गया था। इसका निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।यातायात पुलिस की ओर से चौक को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 500 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई। जिससे वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ गया है। हार्डवेयर-बीके रोड पहले से ट्रैफिक लोड झेल रहा था, लेकिन चिमनीबाई चौक बंद होने के बाद वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। शनिवार को यहां दिनभर जाम की स्थिति देखने को मिली।वाहन चालकों को काफी देर जाम में फंसना पड़ा। यही स्थिति बाटा प्याली रोड पर देखने को मिली। इस सड़क पर जाम की स्थिति सुबह और
शाम के पीक आवर्स में सबसे ज्यादा खराब हो रही है। संकरी सड़क और भारी वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है।
वहीं प्याली-सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड़ की बात करें तो यह इलाका जाम का प्रमुख केंद्र बन गया है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय यहां लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
क्या है वजह
चिमनी के बंद होने से वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग और अनियंत्रित वाहन चालकों की वजह से स्थिति और खराब हो रही है। भारी वाहनों की आवाजाही ने ट्रैफिक व्यवस्था को और प्रभावित किया है।
लोगों से बातचीत
जाम से परेशान स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़कें पहले ही संकरी हैं और अब अतिरिक्त ट्रैफिक की वजह से स्थिति और खराब हो गई है। व्यापारियों ने शिकायत की है कि जाम के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
वैकल्पिक मार्गों को बेहतर बनाने और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जाम लगने वाली सड़कों पर यातायात पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे लोग को जाम से न जूझना पड़े। -विनोद कुमार, प्रभारी, ट्रैफिक थाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।